IPL 2025: केएल राहुल ने मैदान पर किया ‘कांतारा’ का ये यादगार सीन, वीडियो देख फैंस बोले- “रियल हीरो!”

IPL 2025: IPL 2025 के रोमांचक मुकाबलों के बीच गुरुवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मैच में एक खास पल ने सबका ध्यान खींचा। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल रहे स्टार क्रिकेटर केएल राहुल ने मैच जीतने के बाद मैदान पर ऋषभ शेट्टी की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा’ का एक मशहूर सीन रीक्रिएट कर दिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
केएल राहुल ने दोहराया ‘कांतारा’ खास सीन
मैच के बाद दिल्ली कैपिटल्स के ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से एक वीडियो साझा किया गया, जिसमें केएल राहुल ‘कांतारा’ के उस खास सीन को दोहराते नजर आ रहे हैं। राहुल ने इस वीडियो में कहा, “यह मैदान मेरे लिए बहुत खास है। यह वह जगह है जहां मैं बड़ा हुआ हूं और ‘कांतारा’ का वह सीन मेरी पसंदीदा फिल्मों में से है। उस पल को जीना मेरे लिए गर्व का क्षण था।”
गौरतलब है कि ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ साल 2022 में रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। फिल्म को हिंदी सहित कई भाषाओं में डब कर रिलीज किया गया था। अब इसके प्रीक्वल ‘कांतारा: चैप्टर 1’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। यह फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
फिल्म ‘कांतारा’ को मिल चुका है राष्ट्रीय पुरस्कार
फिल्म ‘कांतारा’ के लिए ऋषभ शेट्टी को राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है। ऐसे में जब एक इंटरनेशनल लेवल का क्रिकेटर मैदान पर इस फिल्म का सीन जीता है, तो फैंस का उत्साहित होना लाजमी है। बता दे, राहुल का यह अंदाज़ ना सिर्फ खेल प्रेमियों को पसंद आया, बल्कि फिल्म प्रेमियों के लिए भी एक खास सरप्राइज बन गया।
Also Read: New Release This Week: इस हफ्ते OTT पर धमाल मचाने आ रही हैं ये थ्रिलर्स फिल्में ! देखें क्या है खास