इजरायल ने ईरान पर किया अटैक, भारत ने अपने नागरिकों के लिए जारी की अर्जेंट एडवाइजरी

Sandesh Wahak Digital Desk: पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के बीच इजरायल की ओर से ईरान पर किए गए सैन्य हमले के बाद भारत ने वहां रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए एक अर्जेंट एडवाइजरी जारी की है। तेल अवीव स्थित भारतीय दूतावास ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, गैर-जरूरी यात्रा से बचें और स्थानीय सुरक्षा निर्देशों का सख्ती से पालन करें।

शुक्रवार सुबह इजरायल ने ईरान के खिलाफ एक बड़ा हवाई हमला किया, जिसे ‘प्रीएम्प्टिव स्ट्राइक’ यानी संभावित खतरे से पहले की गई कार्रवाई बताया जा रहा है। इजरायली सेना ने इस मिशन को ‘नेशन ऑफ लायंस’ नाम दिया है। इस हमले के बाद तेहरान में धमाकों की खबरें सामने आई हैं और पूरे इजरायल में सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है।

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक टेलीविजन संबोधन में इस ऑपरेशन की पुष्टि की और कहा कि यह हमला इजरायल की राष्ट्रीय सुरक्षा और ईरान से मिल रहे खतरों को रोकने के लिए बेहद जरूरी था।

भारत की चेतावनी: सतर्क रहें, शेल्टर के पास रहें

भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक चेतावनी जारी की। इसमें लिखा गया है कि इजरायल में रह रहे सभी भारतीय नागरिक मौजूदा हालात को देखते हुए सतर्क रहें। इजरायली अधिकारियों द्वारा जारी सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करें। अनावश्यक यात्रा से बचें और सेफ्टी शेल्टर के पास रहें। साथ ही दूतावास ने यह भी सलाह दी कि नागरिक आधिकारिक चैनलों से अपडेट लेते रहें और किसी भी आपात स्थिति में मिशन से संपर्क करें।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.