जैकी श्रॉफ ने युवाओं से की संडे ऑन साइकिल से जुड़ने की अपील

Sandesh Wahak Digital Desk: फिट इंडिया अभियान के तहत रविवार को देशभर में संडे ऑन साइकिल का आयोजन किया गया, जिसका मकसद लोगों को सेहत के प्रति जागरूक करना है। मुंबई में हुए इस खास कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य खेल मंत्री रक्षा खडसे और मशहूर अभिनेता जैकी श्रॉफ शामिल हुए।

इस मौके पर जैकी श्रॉफ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए फिट इंडिया अभियान से सभी बच्चों को जुड़ना चाहिए। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा, जब तक हमारे पैरों में दम है, तब तक हमारा कदम आगे बढ़ सकता है। बच्चों को फोन और लैपटॉप तो चलाना ही चाहिए, लेकिन अपने शरीर को फिट रखने के लिए उन्हें इस अभियान से जुड़ना होगा।

जैकी श्रॉफ ने आगे कहा कि अगर हमारे बच्चे मजबूत होंगे, तो हमारा राष्ट्र भी मजबूत होगा। उन्होंने युवाओं को कसरत, साइकिलिंग और योगा करने की सलाह देते हुए कहा, जान है तो जहान है।

केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे ने कहा कि पिछले एक साल से ‘संडे ऑन साइकिल’ कार्यक्रम देश के अलग-अलग हिस्सों में हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह अभियान लोगों में फिटनेस के प्रति जागरूकता फैलाने का एक बहुत अच्छा तरीका है। साइकिल चलाने से न सिर्फ सेहत सुधरती है, बल्कि प्रदूषण और ट्रैफिक जैसी समस्याओं से भी काफी हद तक छुटकारा मिलता है।

उधर, दिल्ली में तीन दिवसीय राष्ट्रीय खेल महोत्सव के आखिरी दिन केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा, साइकिल चलाना हमें अपनी मिट्टी से जोड़ता है और आत्मनिर्भर भारत का संदेश देता है। उन्होंने सभी से फिट इंडिया आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए साइकिल चलाते रहने का आग्रह किया।

Also Read: तकनीकी खराबी के चलते दिल्ली लौटा इंदौर जा रहा एयर इंडिया का विमान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.