Kanpur News: ग्रामीण से शहरी इलाकों तक फैला खौफ…, पुलिस पड़ी सुस्त तो खुद लाठी-डंडे लेकर गश्त कर रहे लोग
Kanpur News: महीने भर पहले आसपास के जिलों में सक्रिय चोरों के गिरोहों का इनपुट मिलने के बावजूद पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। अब हालात यह हैं कि ग्रामीण इलाकों से निकलकर चोरों का खौफ शहर में भी दस्तक दे चुका है। गुजैनी, बर्रा, गोविंदनगर, हनुमंत विहार, चकेरी, नौबस्ता जैसे इलाकों में लोग घरों की सुरक्षा के लिए रातभर जागकर पहरा दे रहे हैं।
चोरों की नकाबपोश तस्वीरें
लोगों का कहना है कि पुलिस की गश्त कहीं दिखाई नहीं दे रही। हालात इतने बिगड़े हैं कि अजनबियों को देखकर लोग उन्हें चोर समझकर हमला कर दे रहे हैं। कई बार निर्दोष लोगों की पिटाई तक हो चुकी है। सोशल मीडिया पर चोरों की नकाबपोश तस्वीरें और पिटाई के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि पिछले पंद्रह दिनों से लगातार चोरी की वारदातें हो रही हैं लेकिन पुलिस अब तक चोरों तक नहीं पहुंच सकी। आलम यह है कि लोग रिश्तेदारों को भी रात में न आने की हिदायत दे रहे हैं।

तुरंत पुलिस को सूचना दें
संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) आशुतोष कुमार ने कहा कि गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं और पुराने चोरों का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। उन्होंने अपील की कि लोग कानून अपने हाथ में न लें और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत पुलिस को सूचना दें।
फिलहाल, अफसरों की फौज और थानों की मौजूदगी के बावजूद कानपुर में लोग अपनी सुरक्षा खुद करने को मजबूर हैं, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
Also Read: ‘बिहार अधिकार यात्रा’ पर तेजस्वी यादव, क्या राहुल की यात्रा से RJD को हुआ था नुकसान?

