Lucknow: इंदिरा नहर में कूदा हाईकोर्ट का वकील, बचाने गया रिश्तेदार भी डूबा, गोताखोरों ने तलाश की शुरू

Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक अधिवक्ता ने इंदिरा नहर में छलांग लगा दी। इसी दौरान, अधिवक्ता को बचाने की कोशिश में एक अन्य युवक भी नहर में कूद गया। दोनों के नहर में डूबने की सूचना मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

पुलिस के अनुसार, यह घटना रात करीब 11 बजे की है जब 37 वर्षीय अधिवक्ता अनुपम त्रिपाठी, जो मऊ जिले के रहने वाले हैं और फिलहाल एमिटी यूनिवर्सिटी गेट नंबर 4 के पास रह रहे थे, ने इंदिरा नहर में छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अधिवक्ता के पीछे उनका 20 वर्षीय रिश्तेदार शिवम उपाध्याय भी पहुंचा, जो उन्हें बचाने के प्रयास में खुद भी नहर में कूद गया। दुर्भाग्यवश वह भी पानी के तेज बहाव में बह गया।

सूचना मिलते ही चिनहट थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तुरंत एसडीआरएफ को बुलाया गया। देर रात से ही एसडीआरएफ की टीम गोताखोरों के साथ मिलकर दोनों युवकों की तलाश कर रही है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है।

प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि अधिवक्ता अनुपम त्रिपाठी पारिवारिक तनाव से जूझ रहे थे, जिसकी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया। फिलहाल पुलिस दोनों परिवारों से संपर्क कर मामले की जांच आगे बढ़ा रही है।

Also Read: लखनऊ में हल्की बारिश से गर्मी में राहत, मौसम में बदलाव का अलर्ट जारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.