Lucknow News: माल थाना क्षेत्र में महिला की हत्या का सनसनीखेज खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk: पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ, ज़ोन-उत्तरी, ने माल थाना क्षेत्र में हुई एक अज्ञात महिला की हत्या के मामले का सफल अनावरण कर लिया है। डीसीपी उत्तरी की सर्विलांस टीम और थाना माल की संयुक्त पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए पांच शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद और पैसे की मांग से तंग आकर महिला की हत्या की साजिश रची थी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्ज़े से 05 मोबाइल फोन और ₹1,300 नकद बरामद किए गए हैं।

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

दिनांक 03 नवंबर, 2025 को थाना माल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बसहरी स्थित एक आम के बाग में एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ था। मृतका की बेटी सुमन (निवासी सीतापुर, हाल पता दुबग्गा, लखनऊ) ने कपड़ों, फोटो और सैंडिल के आधार पर शव की शिनाख्त अपनी माता पूजा देवी के रूप में की। बेटी सुमन की तहरीर पर, माल थाने में आरोपी राजू गुप्ता (मृतका के पति) के विरुद्ध मु0अ0सं0 303/2025 धारा 103 (1) / 238 बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

आज, 05 नवंबर, 2025 को थाना माल के प्रभारी निरीक्षक नवाब अहमद की टीम और डीसीपी उत्तरी की सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। भौतिक और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर तथा मुखबिर की सूचना पर, घटना में शामिल सभी पांचों अभियुक्तों को देर रात काकराबाद अंडरपास से गिरफ्तार कर लिया गया और मामले का सफल अनावरण किया गया।

पैसों की मांग और विवाद बना हत्या का कारण

पुलिस पूछताछ में नामजद अभियुक्त राजू गुप्ता ने हत्या की बात कबूल करते हुए चौंकाने वाला खुलासा किया।

  • राजू गुप्ता (56 वर्ष, सब्जी मंडी में आढ़ती) ने पहली पत्नी की मृत्यु के बाद लगभग दो वर्ष पूर्व पूजा देवी से दूसरी शादी की थी। पूजा देवी की भी यह दूसरी शादी थी और उनकी पहली शादी से तीन संतानें (सुमन, कृष्ण, मोनू) थीं, जो उनके साथ सीता विहार कॉलोनी में रहती थीं।
  • शुरुआत में संबंध सामान्य रहे, लेकिन बाद में विवाद बढ़ने लगे।
  • राजू गुप्ता के अनुसार, पूजा देवी लगातार पैसों की मांग करती थी और उसे पहली पत्नी के बच्चों से मिलने नहीं देती थी।
  • राजू गुप्ता ने बताया कि उसने पूजा देवी के नाम दो प्लॉट भी ख़रीदे थे।
  • हाल ही में, राजू गुप्ता ने लगभग ₹10 लाख में एक प्लॉट बेचा था, और पूजा देवी लगातार बचे हुए पैसों की मांग कर रही थी।

साजिश

लगातार झगड़े और तनाव से तंग आकर राजू गुप्ता ने अपने परिचित अनीस को अपनी समस्या बताई। अनीस ने उसे तीन अन्य व्यक्तियों—शकील, राजेश और सर्वेश—से मिलवाया। इन पाँचों ने मिलकर पूजा देवी की हत्या की साजिश रची। योजना के अनुसार, 31 अक्टूबर, 2025 को अभियुक्तगण पूजा देवी को बहला-फुसलाकर माल थाना क्षेत्र के ग्राम बसहरी, मड़वाना के आम के बाग में ले गए। वहाँ गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में छिपाकर मौके से फरार हो गए।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

 

क्र.सं. अभियुक्त का नाम (उम्र) पता और व्यवसाय
1. राजू गुप्ता (56 वर्ष) सीता विहार कॉलोनी, दुबग्गा, लखनऊ (सब्जी मंडी में आढ़ती)
2. मो. शकील (54 वर्ष) ग्राम छंदोईया, दुबग्गा, लखनऊ (मजदूर)
3. सर्वेश (40 वर्ष) ग्राम जगदीशपुर खुर्द, मलिहाबाद, लखनऊ (राज मिस्त्री)
4. राजेश कुमार (27 वर्ष) ग्राम पडुआ, लखीमपुर खीरी (मजदूर)
5. अनीस (65 वर्ष) आदर्शनगर बरौरा, ठाकुरगंज, लखनऊ (सब्जी मंडी में आढ़ती)

बरामदगी: 05 मोबाइल फोन (विभिन्न ब्रांड के) और नकद ₹1,300।

 

Also Read: निलंबित DSP के बेटे की ‘शाही’ शादी जांच के घेरे में, 200 करोड़ के रिसॉर्ट में जुटी थी ‘अफसर-नेता’ मंडली

Get real time updates directly on you device, subscribe now.