मिर्ज़ापुर: 102 एम्बुलेंस की शर्मनाक लापरवाही, महिला ने कीचड़ में दिया बच्ची को जन्म
एम्बुलेंसकर्मी पर लगा आरोप: डेढ़ घंटे में पहुंचाया, फिर सड़क पर छोड़ा; कीचड़ में हुआ प्रसव
Sandesh Wahak Digital Desk: मिर्ज़ापुर जिले के हलिया क्षेत्र के नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) बरौधा में सोमवार रात 102 एम्बुलेंस सेवा के कर्मियों की घोर लापरवाही का एक गंभीर मामला सामने आया है। प्रसव पीड़ा से जूझ रही एक महिला को कथित तौर पर एम्बुलेंस कर्मियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर उतार दिया, जिसके चलते महिला ने स्वास्थ्य केंद्र परिसर की कीचड़ से सनी जमीन पर ही एक बच्ची को जन्म दे दिया। यह घटना रात्रि करीब 11 बजे हुई।
पीड़ित पति ने लगाए गंभीर आरोप
लालगंज थाना क्षेत्र के कोठी खुर्द गांव निवासी अतीक अहमद की पत्नी अरवी बानो को सोमवार रात प्रसव पीड़ा शुरू हुई थी। अतीक अहमद ने 102 एम्बुलेंस सेवा को फोन किया, जिसके बाद एम्बुलेंस उन्हें नया PHC बरौधा के लिए लेकर रवाना हुई।
पीड़ित पति अतीक अहमद ने एम्बुलेंस कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया एम्बुलेंस कर्मियों ने उन्हें स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने में डेढ़ घंटे का समय लगाया, जबकि यह दूरी मात्र आधे घंटे में तय की जा सकती थी। उन्होंने आरोप लगाया कि एम्बुलेंस कर्मियों ने उनकी गर्भवती पत्नी को नया PHC बरौधा के गेट के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंभीर हालत में उतार दिया।
कीचड़ में हुआ प्रसव
अतीक अहमद जब अपनी पत्नी को स्वास्थ्य केंद्र के भीतर ले जाने की कोशिश कर रहे थे, तभी परिसर के सामने कीचड़ में ही अरवी बानो ने बेटी को जन्म दे दिया। घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल जच्चा-बच्चा को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। प्रसूता के पति ने लापरवाही बरतने वाले एम्बुलेंस कर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर अवधेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट : अशोक सिंह
Also Read: Bareilly News: तौकीर रजा को नहीं मिली राहत, 11 नवंबर तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

