IPL 2025 में पैसा ही पैसा… वैभव सूर्यवंशी के एक रन की कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप

IPL 2025: 14 साल के विस्फोटक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी इस सीजन में छा गए हैं. दरअसल, उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने ऑक्शन में 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था.

Vaibhav Suryavanshi

हालांकि, वैभव ने ऑक्शन मनी के अलावा और भी पैसे कमाए हैं. तो आइए यहां जानते हैं कि आखिर वैभव सूर्यवंशी ने टोटल इस सीजन से कितने रुपये कमाए हैं.

आपको बता दें कि वैभव सूर्यवंशी को इस सीजन में कुल 7 मैचों में खेलने का मौका मिला है. आईपीएल के रुल्स के मुताबिक, उन्हें एक मैच खेलने के लिए 7.5 लाख रुपये की फीस भी मिली है. 7 मैचों को मिलाकर वैभव ने 52.5 लाख रुपये कमाए हैं.

इसके अलावा वैभव ने एक प्लेयर ऑफ द मैच, स्ट्राइकर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी जीत चुके हैं. जिसके लिए उन्हें एक-एक लाख रुपये मिले हैं.

आईपीएल 2025 खत्म होते-होते उन्होंने 1 करोड़ 64 लाख और 50 हजार रुपये की कमाई कर ली है.

Vaibhav Suryavanshi

वैभव सूर्यवंशी के सिर्फ आईपीएल सैलरी की बात करें, तो उस हिसाब से वो हर रन के करीब 43,650 रुपये कमा रहे थे.

वहीं, उनके पूरे आईपीएल से कमाई की बात करें तो उन्हें एक रन के लिए 65,277 रुपये मिले हैं.

आपको बता दें कि वैभव सूर्यवंशी ने इस सीजन में कमाल कर दिया है. 14 साल की उम्र में ही उन्होंने 35 गेंदों में ताबड़तोड़ शतक ठोककर यूसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ डाला. वो आईपीएल में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए थे.

Vaibhav Suryavanshi

वैभव ने इस सीजन में सात मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 36 की औसत से 252 रन बनाए हैं. वैभव का इस सीजन में 206 का स्ट्राइक रेट रहा है.

वैभव सूर्यवंशी ने इस दौरान 24 छक्के और 18 चौके लगाए. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ राजस्थान के आखिरी लीग मैच में उन्होंने 33 गेंदों में 57 रन ठोके. जिस वजह से उनकी टीम ने यह मैच जीत लिया था.

Also Read: Most Sixes In Powerplay: पावरप्ले में वैभव सूर्यवंशी का कहर, चौंकाने वाली है टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.