संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से 12 अगस्त तक, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

Sandesh Wahak Digital Desk: केंद्र सरकार ने संसद के मानसून सत्र की तारीखों का ऐलान कर दिया है। यह सत्र 21 जुलाई से शुरू होकर 12 अगस्त 2025 तक चलेगा। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान लोकसभा और राज्यसभा की बैठकें होंगी, जिनमें कई अहम बिलों पर चर्चा और पारित करने की प्रक्रिया होगी।
रिजिजू ने बताया कि इस सत्र में सरकार कई महत्वपूर्ण विधेयक पेश करने की तैयारी कर रही है। इसके अलावा महंगाई, बेरोजगारी, आंतरिक सुरक्षा और देश की वर्तमान सामाजिक-आर्थिक स्थिति जैसे मुद्दों पर भी बहस होने की संभावना है।
मंत्री ने सभी राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सरकार चाहती है कि यह सत्र शांतिपूर्ण और रचनात्मक तरीके से चले। उन्होंने कहा, संसद को जनता की उम्मीदों के मुताबिक काम करना चाहिए। विपक्ष की भागीदारी लोकतंत्र की आत्मा है, और हम सभी दलों से सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा करते हैं। इसी बीच, कांग्रेस सहित 16 विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक संयुक्त चिट्ठी लिखी है। इसमें उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के मुद्दे को लेकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है।
Also Read: विराट और अनुष्का के भावुक पल पर सनील शेट्टी ने लिखा- एक प्रेम कहानी जो जीत के साथ मुकम्मल हुई