‘पत्नी को मार डाला है, लाश उठा लो’, थाने में शख्स की बात सुनकर पुलिसकर्मियों के उड़े होश

Sandesh Wahak Digital Desk: गोरखपुर के सहजनवा थाना क्षेत्र से बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। एक युवक ने अपनी पत्नी की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी और फिर सीधा थाने पहुंचकर पुलिस को कहा “पत्नी को मार डाला है, घर जाकर लाश उठा लो।” युवक की यह बात सुनते ही थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। जब पुलिस और फॉरेंसिक टीम आरोपी युवक को लेकर घटनास्थल पर पहुंची, तो कमरे में बेड पर खून से सनी पत्नी की लाश पड़ी थी। फर्श पर चारों तरफ खून फैला हुआ था।

जानकारी के अनुसार, आरोपी का नाम अंगद शर्मा है, जो गोरखपुर के बाहिलपार गांव का रहने वाला है और कर्नाटक में बढ़ई (कारपेंटर) का काम करता है। उसने दो साल पहले अपने ही मोहल्ले में रहने वाली नेहा शर्मा से प्रेम विवाह किया था। लेकिन कुछ समय से अंगद को शक था कि नेहा का किसी अन्य युवक से अफेयर है। इसी शक ने एक सुखी गृहस्थी को खून के रिश्ते में बदल दिया।

हत्या के बाद लाश के पास एक घंटे बैठा रहा

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि 3 जून की रात अंगद और नेहा के बीच कहासुनी हुई थी। सुबह जब नेहा सो रही थी, तब अंगद ने पहले उसके सिर पर वार किया और फिर धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद करीब एक घंटे तक वह लाश के पास बैठा रहा और फिर खुद थाने जाकर अपना जुर्म कबूल कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार नेहा कुछ समय पहले सहजनवा में किराए पर रहने लगी थी और गीडा क्षेत्र में स्थित एक वाहन एजेंसी में नौकरी कर रही थी। दो महीने पहले अंगद जब कर्नाटक से वापस लौटा, तो उसने नेहा को किसी से फोन पर बात करते देखा। शक गहराया और रिश्तों में तनाव बढ़ता गया। इसी तनाव ने इस खौफनाक वारदात को जन्म दिया। नेहा की बड़ी बहन सुशीला ने बताया कि उसकी बहन ने अंगद से प्रेम विवाह किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि अंगद ने योजनाबद्ध तरीके से नेहा की हत्या की है और अब उसे फांसी की सज़ा मिलनी चाहिए।

पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

गोरखपुर के एसपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य इकट्ठा कर लिए हैं और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।

Also Read: हरदोई में दिनदहाड़े बुज़ुर्ग महिला की गोली मारकर हत्या, हिस्ट्रीशीटर फरार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.