हरदोई में दिनदहाड़े बुज़ुर्ग महिला की गोली मारकर हत्या, हिस्ट्रीशीटर फरार

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बुधवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां एक हिस्ट्रीशीटर ने 70 वर्षीय बुज़ुर्ग महिला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। यह खौफनाक घटना कोतवाली मल्लावां क्षेत्र के इसरापुर गांव में हुई, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया।
बताया जा रहा है कि मक्कूपुरवा गांव की रहने वाली रामश्री नाम की बुज़ुर्ग महिला इसरापुर गांव की साप्ताहिक बाजार में खोया बेचने गई थीं। वापस लौटते समय रास्ते में ही गांव के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर पंचम ने उन पर फायरिंग कर दी। गोली से बचने की कोशिश में रामश्री एक पड़ोसी के घर में भागीं, लेकिन आरोपी वहीं घुस गया और उन्हें दौड़ाकर गोली मार दी। रामश्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आरोपी फरार हो गया।
गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। मृतका के परिजन और ग्रामीण भारी आक्रोश में आ गए और सड़क पर जाम लगाकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके का निरीक्षण किया और लोगों को शांत करने की कोशिश की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी पंचम कोई नया नाम नहीं है। साल 1999 में उसने अपने ही गांव के एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी, जिसमें उसे आजीवन कारावास की सजा मिली थी। कुछ समय पहले ही वह पैरोल पर जेल से बाहर आया था।
पुलिस का बयान
सीओ बिलग्राम रवि प्रकाश ने बताया कि “मल्लावां थाना क्षेत्र के इसरापुर गांव में एक बुजुर्ग महिला की गोली मारकर हत्या किए जाने की सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। घटना की फील्ड यूनिट द्वारा जांच की गई है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।”
Also Read: Mahoba Accident: चित्रकूट दर्शन से लौट रहे पति-पत्नी की मौत, बहन और जीजा गंभीर रूप से घायल