Siddharthnagar News: ‘नई किरण’ ने दो टूटते परिवारों को बचाया, महिला थाना की पहल सफल

Siddharthnagar News: पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देश पर चलाए जा रहे परिवार परामर्श केंद्र / नई किरण कार्यक्रम ने दो परिवारों को बिखरने से बचा लिया। यह कार्यक्रम टूटते परिवारों को जोड़ने की एक अनोखी पहल है, जिसके तहत महिला थाना द्वारा कई मामलों में सुलह-समझौता कराया जा रहा है।

चार में से दो पत्रावलियों का सफल निस्तारण

महिला थानाध्यक्ष मीरा चौहान ने बताया कि शनिवार को आयोजित परिवार परामर्श केंद्र में कुल चार पत्रावलियां (मामले) विचार के लिए प्रस्तुत की गईं। गहन परामर्श के बाद इनमें से दो पत्रावलियों का सफलतापूर्वक निस्तारण कर दिया गया, जिससे दो परिवारों को फिर से एक होने का मौका मिला।

मीरा चौहान ने आगे बताया कि अभी दो अन्य पत्रावलियों में वार्ता जारी है। उन्होंने इन दो परिवारों को बिखरने से बचाने में थानाध्यक्ष मीरा चौहान के साथ-साथ उपनिरीक्षक राम नारायण शुक्ला, महिला हेड कांस्टेबल सत्या त्रिपाठी, सविता सिंह, महिला कांस्टेबल प्रियंवदा सिंह और महिला कांस्टेबल नेहा सिंह के महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की।

निस्तारित पत्रावलियों का विवरण

आज जिन दो पत्रावलियों का निस्तारण किया गया, उनमें प्रमिला पत्नी रोहित (निवासी मछिया मुस्तकहम, थाना डुमरियागंज) और खैरून्निसा पत्नी वकील (निवासी पुरानी नौगढ़, थाना व जनपद सिद्धार्थनगर) से संबंधित मामले शामिल थे। यह पहल निश्चित रूप से उन परिवारों के लिए उम्मीद की एक नई किरण है, जो आपसी मनमुटाव के कारण अलग होने की कगार पर पहुँच जाते हैं। महिला थाना सिद्धार्थनगर की यह कोशिश समाज में सकारात्मक बदलाव ला रही है।

रिपोर्ट: जाकिर खान

Also Read: Siddharthnagar News: मेडिकल कॉलेज का राउंड लगाकर बोले डॉ. राजेश मोहन, इलाज में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

Get real time updates directly on you device, subscribe now.