बरेली में फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाला गिरफ्तार, मिलिट्री इंटेलिजेंस की सूचना पर बड़ी कार्रवाई

Sandesh Wahak Digital Desk: फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर लोगों को धोखा देने वाले एक शातिर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई मिलिट्री इंटेलिजेंस, लखनऊ यूनिट बरेली की गुप्त सूचना के आधार पर एसओजी और अलीगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने की। आरोपी लोगों से अनुचित लाभ कमाने के लिए नकली जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास और आधार कार्ड जैसे सरकारी दस्तावेज तैयार करता था।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान देवेश पाठक, पुत्र रामसेवक पाठक, निवासी ग्राम गैनी, थाना अलीगंज, जनपद बरेली के रूप में हुई है। आरोपी के पास से भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए हैं, जिनका उपयोग वह फर्जीवाड़े में करता था।

छापेमारी में बरामद हुआ भारी सामान

  • 4 लैपटॉप (LENOVO, HP आदि ब्रांड्स)
  • 2 प्रिंटर, 1 आई स्कैनर, 1 फिंगर स्कैनर, 2 थम्ब स्कैनर
  • 1 वेब कैम, 1 की-बोर्ड, 1 माउस
  • 4 मुहरें (जनसेवा केंद्र और अन्य विभागों की)
  • 1 मोबाइल फोन (POCO), 1 टैबलेट (LENOVO), 6 सिम कार्ड
  • 1 पेन ड्राइव, 2 डोंगल, 2 लैपटॉप चार्जर
  • 14 वोटर कार्ड, 4 आधार कार्ड, 10 राशन कार्ड, 1 पासबुक
  • 47 फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, 8 जाति प्रमाण पत्र, 3 मूल निवास प्रमाण पत्र
  • 1 GPS डिवाइस, 4 USB हब

कानूनी कार्यवाही जारी

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना अलीगंज में मु.अ.सं. 170/25 के तहत धारा 317(4), 318(4), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस और आधार अधिनियम की धारा 36 में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की फर्जीवाड़ा करने वाले नेटवर्क की जड़ें गहरी हैं और इस मामले की आगे भी गहराई से जांच की जा रही है।

Also Read: Gonda News: भू-माफिया के रसूख के आगे जिलाधिकारी का आदेश बेमानी!

Get real time updates directly on you device, subscribe now.