सिद्धार्थनगर मेडिकल कॉलेज में नई फार्मेसी का शुभारंभ, मरीजों को मिलेगी लंबी कतारों से राहत

Sandesh Wahak Digital Desk: जिला संयुक्त चिकित्सालय से संबद्ध माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज, सिद्धार्थनगर में बृहस्पतिवार को 300 शैय्या बिल्डिंग में फार्मेसी का शुभारंभ किया गया। इसका उद्देश्य मरीजों को लंबी कतारों से राहत देना और पुरानी बिल्डिंग में दवा लेने की जद्दोजहद से निजात दिलाना है।
फार्मेसी का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. राजेश मोहन ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह नई व्यवस्था मरीजों को बेहतर सुविधा देने की दिशा में एक अहम कदम है। अब दवाओं की उपलब्धता सुगम होगी और भीड़भाड़ की समस्या भी काफी हद तक कम होगी।
डॉ. राजेश मोहन ने बताया कि मेडिकल कॉलेज मरीजों को गुणवत्तापूर्ण इलाज और सुविधाएं देने के लिए लगातार प्रयासरत है। नई फार्मेसी से ओपीडी में आने वाले मरीजों को दवाएं समय से मिलेंगी और उन्हें भटकना नहीं पड़ेगा।
उद्घाटन समारोह में कई वरिष्ठ डॉक्टर रहे मौजूद
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ए.के. झा, उप चिकित्सा अधीक्षक प्रो. मोहम्मद नौशाद आलम समेत संस्थान के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे मरीज हित में उठाया गया एक सकारात्मक कदम बताया।
रिपोर्ट:- जाकिर खान।
Also Read: विश्व पर्यावरण दिवस पर UPMRC की अनोखी पहल, बच्चों को मिला हरित संदेश, पक्षियों को मिली राहत