पिक्चर ऑफ द डे: PM मोदी से मिले IPL स्टार वैभव सूर्यवंशी, वायरल तस्वीर ने जीता दिल

IPL 2025: आईपीएल 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन कर देशभर की सुर्खियां बटोरने वाले 14 वर्षीय युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

 Vaibhav Suryavanshi

यह खास क्षण पटना एयरपोर्ट पर सामने आया, जहां प्रधानमंत्री मोदी ने वैभव और उनके परिवार से मुलाकात की और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

प्रधानमंत्री मोदी ने यह तस्वीर अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर साझा की और कैप्शन में लिखा-

“पटना एयरपोर्ट पर युवा क्रिकेट सेंसेशन वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार से मिला। उनकी क्रिकेटिंग क्षमता की पूरे देश में सराहना की जा रही है! मैं उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।”

तस्वीर में वैभव चेक शर्ट पहने अपने माता-पिता के साथ नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी उनसे आत्मीयता से बात करते हुए दिखाई दिए।

यह मुलाकात सिर्फ एक तस्वीर नहीं, बल्कि देश के सबसे बड़े नेता की ओर से एक उभरते खिलाड़ी को मिला सम्मान है।

आईपीएल 2025 में बेमिसाल प्रदर्शन

 Vaibhav Suryavanshi

वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए इस सीजन में क्रिकेट प्रेमियों को अपनी बल्लेबाजी से चौंका दिया।

टीम ने उन्हें 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था और उन्होंने इस भरोसे को शतक लगाकर चुकाया — वो भी महज 35 गेंदों में। इसके साथ ही वह टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए।

वैभव ने इस सीजन में कुल 7 मैचों में 252 रन बनाए, वह भी 206.56 के स्ट्राइक रेट और 36 की औसत के साथ। उनकी इस अद्वितीय प्रतिभा और संयम ने उन्हें भारत के भविष्य का सितारा बना दिया है।

सोशल मीडिया पर लोग इस तस्वीर को “प्रेरणादायक पल” बता रहे हैं और वैभव को देश का अगला विराट कोहली कहकर संबोधित कर रहे हैं।

Also Read: IPL 2025 Closing Ceremony: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न, भारतीय सेना को दी जाएगी श्रद्धांजलि

Get real time updates directly on you device, subscribe now.