Bareilly News: अग्निकांड पीड़ित किसानों को मिली राहत, जिलाधिकारी ने वितरित किए मुआवजे के चेक

Sandesh Wahak Digital Desk: मुख्यमंत्री खेत-खलिहान अग्निकांड दुर्घटना सहायता योजना के तहत आज बरेली ज़िले में अग्निकांड से प्रभावित किसानों को राहत राशि के चेक वितरित किए गए। यह वितरण ज़िलाधिकारी अविनाश सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय में किया।

किसानों को मिला सरकारी मदद का सहारा

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित इस योजना का उद्देश्य खेतों और खलिहानों में फसल या फसल के अवशेषों को लगी आग से होने वाले नुकसान की भरपाई करना है। यह योजना प्रदेश के अधिसूचित मंडी क्षेत्रों में लागू है, और मंडी परिषद इसे मंडी समितियों के माध्यम से संचालित करती है।

इतनी मिलती है सहायता राशि

1 हेक्टेयर (2.5 एकड़) तक की क्षति पर: ₹30,000

1 से 2 हेक्टेयर (2.5 से 5 एकड़) तक की क्षति पर: ₹40,000

2 हेक्टेयर (5 एकड़) से अधिक क्षति पर: ₹50,000

सामूहिक दुर्घटना में अधिकतम सहायता: ₹2 लाख

13 किसानों को मिले चेक

जिन किसानों को आज चेक प्रदान किए गए, उनमें कृष्ण बाबू, वीरपाल, राम प्रसाद, अमर सिंह, रामऔतार, विजय पाल, हेम सिंह, यशपाल सिंह, संजीव कुमार गुप्ता, जयप्रकाश, हर प्रसाद, मोहम्मद अली अंसारी और जायरा बेगम शामिल हैं। ये सभी किसान हाल ही में आग लगने की घटनाओं में अपनी फसलों का नुकसान झेल चुके हैं।

कार्यक्रम में अधिकारी भी रहे मौजूद

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पूर्णिमा सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) देश दीपक सिंह, मंडी सचिव सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी और लाभार्थी किसान उपस्थित रहे। इस राहत राशि से प्रभावित किसानों को बड़ी राहत मिली है। खेतों में लगी आग से जो नुकसान हुआ था, उसकी भरपाई की इस सरकारी कोशिश से ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की संवेदनशीलता और तत्परता का संदेश गया है।

Also Read: Pratapgarh: 50 हजार का इनामी अपराधी ऐनुल हसन STF की गिरफ्त में, कई संगीन मामलों में था वांछित

Get real time updates directly on you device, subscribe now.