मुजफ्फरनगर में महापंचायत की तैयारियां तेज़, किसान बोले- मान-सम्मान से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं

Sandesh Wahak Digital Desk: भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) द्वारा बुलाई गई इमरजेंसी महापंचायत के चलते मुजफ्फरनगर में हलचल तेज़ हो गई है। जिले के GIC मैदान में भारी भीड़ जुटने की आशंका को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं और चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है।

इस महापंचायत को लेकर मेरठ समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों से किसान मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हो चुके हैं। किसानों का कहना है कि यह आंदोलन अब आर-पार की लड़ाई बन चुका है। मेरठ से रवाना हुए किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा, “अगर टिकैत ने जान देने को कहा तो जान दे देंगे और अगर जान लेने का आदेश हुआ तो जान ले भी लेंगे।” उन्होंने पगड़ी के मान-सम्मान से खिलवाड़ बर्दाश्त न करने की बात कही।

किसानों का आरोप है कि सरकार आंदोलन को कमजोर करने की साजिश कर रही है। एक किसान ने कहा, “अगर सरकार इतनी ताक़तवर है तो पाकिस्तान पर हमला क्यों नहीं करती? हम चंदा करके भी देने को तैयार हैं।”

टिकैत के साथ हुई अभद्रता बनी विवाद की जड़

गौरतलब है कि शुक्रवार को मुजफ्फरनगर में हुए पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में एक प्रदर्शन के दौरान राकेश टिकैत की उपस्थिति पर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई थी। उनका कहना था कि टिकैत का बयान इस हमले को लेकर उचित नहीं था। इसी दौरान उनके साथ कथित रूप से अभद्रता की गई और उनकी पगड़ी गिर गई। इस घटना के बाद मौके पर काफी हंगामा हुआ। भाकियू ने इस अपमानजनक घटना के विरोध में शनिवार को महापंचायत बुलाने का निर्णय लिया, जिसे लेकर किसान संगठनों में भारी आक्रोश है।

प्रशासन अलर्ट, पुलिस बल तैनात

स्थानीय प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी है। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए अर्धसैनिक बलों की तैनाती भी की गई है। प्रशासन की ओर से अपील की जा रही है कि लोग शांति बनाए रखें।

Also Read: प्लॉट खरीदने वालों सावधान! LDA के नाम पर हो रही थी जालसाजी, मास्टरमाइंड गिरफ्तार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.