वैलेंटाइन डे पर ऋचा चड्ढा ने की नई फिल्म ‘आखिरी सोमवार’ की घोषणा, खुद लिखी प्रेम कहानी

Sandesh Wahak Digital Desk: बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने वैलेंटाइन डे के खास मौके पर अपनी नई फिल्म ‘आखिरी सोमवार’ की घोषणा की है। खास बात यह है कि ऋचा न केवल इस फिल्म में अभिनय करेंगी, बल्कि इसकी कहानी भी उन्होंने खुद लिखी है। यह फिल्म उनके अपने जीवन और अनुभवों से प्रेरित एक अनूठी प्रेम कहानी होगी।

लॉकडाउन में लिखी गई लव स्टोरी

ऋचा चड्ढा ने खुलासा किया कि उन्होंने इस फिल्म की कहानी लॉकडाउन के दौरान लिखी थी। उनका कहना है कि वह केवल निर्माता बनने तक सीमित नहीं रहना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने अपनी खुद की लिखी कहानी को बड़े पर्दे पर उतारने का फैसला किया।

उन्होंने बताया, “यह कहानी मेरे खुद के अनुभवों पर आधारित है। मैं एक मध्यमवर्गीय पंजाबी परिवार में पली-बढ़ी हूं, जहां अरेंज्ड मैरिज को बहुत महत्व दिया जाता है। मैंने अपने भाई-बहनों को इस प्रक्रिया से गुजरते हुए देखा है, और वहीं से मुझे यह विचार आया। मुझे लगता है कि यह कहानी कई लोगों को अपने जैसी लगेगी।”

संघर्ष और आत्म-खोज की कहानी

ऋचा ने बताया कि यह फिल्म एक ऐसी लड़की की कहानी है, जो अपने करियर और परिवार के बीच संतुलन बनाने की कोशिश करती है। लेकिन समाज उसे ‘बहुत देर’ मानने लगता है। यही संघर्ष एक व्यक्ति के भीतर थकान और निराशा को जन्म देता है। उन्होंने कहा, “यह कहानी सिर्फ प्रेम कहानी नहीं है, बल्कि यह दिखाती है कि इंसान किस तरह टूटने के बाद खुद को समेटता है और फिर आगे बढ़ता है।”

ऋचा चड्ढा दिखाएंगी शानदार कॉमेडी

ऋचा का मानना है कि इस समय पारिवारिक मनोरंजन से भरपूर फिल्मों की बहुत कमी है। उन्होंने कहा कि उनकी कॉमिक टाइमिंग को अभी तक पर्दे पर ठीक से नहीं दिखाया गया है, लेकिन ‘आखिरी सोमवार’ में दर्शकों को उनकी शानदार कॉमेडी देखने को मिलेगी।

हालांकि, ऋचा ने अभी तक यह खुलासा नहीं किया है कि इस फिल्म का निर्देशन कौन करेगा। लेकिन इतना तय है कि यह फिल्म प्यार, समाज की उम्मीदों और शादी से जुड़े संघर्षों को बेहद दिलचस्प अंदाज में पेश करेगी।

Also Read: ईशा गुप्ता ने महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी, फैन्स बोले- ‘धुल जाएंगे सारे पाप’….

Get real time updates directly on you device, subscribe now.