रालोद ने दूसरी बार जीती भरतपुर सीट, जयंत चौधरी ने दी मतदाताओं को बधाई
UP News : राजस्थान की भरतपुर विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय लोकदल पार्टी की जीत हुई है। इस सीट पर रालोद उम्मीदवार डॉ सुभाष गर्ग ने बीजेपी प्रत्याशी विजय बंसल को 5180 वोटों से हराया। भरतपुर में मिली जीत पर रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया कि भरतपुर की जनता को आभार, दुबारा मौका दिया है।
पांच साल किसान-कमेरा, युवा के मुद्दों को आगे रखते हुए राजस्थान में राष्ट्रीय लोकदल को और मेहनत करनी होगी। गौरतलब हो कि भरतपुर विधानसभा सीट के लिए रालोद को कांग्रेस का समर्थन था। इस सीट पर सुभाष गर्ग ने दोबारा जीत दर्ज की है। इस चुनाव में सुभाष गर्ग को 80464 वोट मिले हैं। इसके साथ ही बीजेपी प्रत्याशी विजय बंसल को 75284 वोट मिले।
2018 में भी मिली थी रालोद को जीत
2018 के विधानसभा चुनाव पर नजर डालें तो राष्ट्रीय लोकदल के सुभाष गर्ग को 52,869 वोट मिले थे और दूसरे नंबर पर बीजेपी उम्मीदवार था। विजय बंसल को 37,159 मत मिले थे और इससे पहले 2008 और 2013 के विधानसभा चुनाव में लगातार इस सीट पर दो बार बीजेपी को जीत मिली थी। हालांकि अब इस सीट पर रालोद ने फिर से जीत दर्ज की है। भरतपुर सीट के लिए खुद रालोद मुखिया जयंत चौधरी भी चुनाव प्रचार में पहुंचे थे।