Saharanpur: सीएमओ कार्यालय में भ्रष्टाचार का खुलासा, रिश्वत लेते वरिष्ठ अधिकारी रंगे हाथ गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk: सहारनपुर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) कार्यालय में तैनात वरिष्ठ लिपिक राकेश कुमार को भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। राकेश कुमार ने मृतक आश्रित कोटे के तहत नियुक्ति पत्रावली को अग्रसारित करने के लिए दस हजार रुपये की रिश्वत ली थी।
गागलहेड़ी के तिवाया निवासी मनोज कुमार ने पुलिस को बताया कि उनकी सास, शशि बाला, जो अस्पताल में एनएनएम के पद पर कार्यरत थीं, 2021 में बीमारी के कारण निधन हो गई थीं। शशि बाला की दो बेटियां, बोसकी कपिल और सोनम कपिल हैं, जिनमें से बोसकी की शादी मनोज कुमार से हुई थी। बोसकी ने मृतक आश्रित कोटे के तहत नौकरी के लिए आवेदन किया था, लेकिन लंबी प्रक्रिया के कारण उसे कोई सफलता नहीं मिल पाई।
किश्तों में मांगी थी रकम
कुछ माह पहले बोसकी की मुलाकात सीएमओ कार्यालय में तैनात वरिष्ठ लिपिक राकेश कुमार से हुई। राकेश कुमार ने नौकरी दिलवाने का वादा करते हुए बोसकी से पचास हजार रुपये की रिश्वत की मांग की। शुरू में बोसकी ने इतनी बड़ी रकम देने से इंकार कर दिया, लेकिन बाद में उसने राकेश कुमार के कहने पर दस हजार रुपये पहले और बाकी की रकम किश्तों में देने की सहमति जताई। इसके पहले भी राकेश कुमार बोसकी से पैसे ले चुका था।
मनोज कुमार ने परेशान होकर इस मामले की सूचना भ्रष्टाचार निवारण संगठन को दी। संगठन ने इस मामले की जांच शुरू की और योजना बनाकर राकेश कुमार को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद आरोपित के खिलाफ सदर बाजार थाने में मामला दर्ज किया गया।
भ्रष्टाचार की जांच शुरू
पुलिस के अनुसार, राकेश कुमार पहले बरेली में कार्यरत थे, लेकिन 2021 में उन्होंने सहारनपुर सीएमओ कार्यालय में अपना कार्यभार संभाला था। अब भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम मामले की जांच कर रही है, और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आरोपी के साथ और कौन लोग शामिल हैं। राकेश कुमार के बैंक खातों की भी जांच की जा रही है। शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। यह घटना इस बात का उदाहरण है कि किस प्रकार सरकारी अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार की गतिविधियां चल रही हैं, और इसे लेकर कार्रवाई की जा रही है।
Also Read: योगी सरकार ने हीट वेव से बचाव को जारी की गाइडलाइन, स्वास्थ्य विभाग को दिए ये निर्देश