Doha Diamond League: नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, पहली बार पार की 90 मीटर की दूरी

Neeraj Chopra Crossed 90 Meter Barrier: नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया है. दरअसल, दोहा डायमंड लीग (Doha Diamond League) में नीरज चोपड़ा ने 90 मीटर से ज्यादा दूरी पर भाला फेंका है.

Neeraj Chopra

नीरज ने अपने तीसरे प्रयास में 90.23 मीटर दूर भाला फेंक कर करियर में पहली बार ऐसा किया. हालांकि, इसके बावजूद वह दूसरे नंबर पर ही रहे.

जेवलिन थ्रो (Javelin Throw) में 90 मीटर से ज्यादा दूरी तय करने वाले नीरज दुनिया के 26वें खिलाड़ी बन गए हैं. नीरज चोपड़ा 90 मीटर से ज्यादा दूरी का भाला फेंकने वाले तीसरे एशियाई खिलाड़ी बने हैं. नीरज ने 90.23 मीटर के थ्रो के साथ ही अपने करियर का बेस्ट परफॉर्मेंस भी दिया है.

दूसरे नंबर पर रहे नीरज चोपड़ा

Neeraj Chopra

नीरज चोपड़ा ने अपने करियर का बेस्ट स्कोर किया. लेकिन फिर भी भारत का ये खिलाड़ी पहले नंबर पर आने से चूक गया. नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग में दूसरा स्थान हासिल किया है.

जबकि जर्मनी के जूलियन वेबर ने दोहा डायमंड लीग में पहला स्थान हासिल किया है. जूलियन वेबर ने 91.06 मीटर दूरी का भाला फेंककर इस लीग का टॉप स्कोर बनाया.

भारत के एक और खिलाड़ी किशोर जेना इस जेवलिन थ्रो इवेंट में 8वें नंबर पर रहे. किशोर ने अपना बेस्ट स्कोर 78.60 मीटर का भाला फेंककर दिया.

वहीं, भारत के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने अपने पहले प्रयास में 88.44 मीटर का थ्रो फेंका था. लेकिन अपने तीसरे प्रयास में 90.23 मीटर का जेवलिन थ्रो फेंककर नीरज ने अपनी जीत लगभग तय कर ली थी.

लेकिन जर्मनी के जूलियन वेबर ने अपने आखिरी प्रयास में 91.06 मीटर का भाला फेंका और नीरज चोपड़ा को पछाड़कर पहला स्थान हासिल कर लिया. ग्रेनेडा के पीटर्स एंडरसन दोहा डायमंड लीग में तीसरे नंबर पर रहे. इस एथलीट ने 85.64 मीटर का भाला फेंका.

Also Read: इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए स्क्वॉड का हुआ ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.