सात कारोबारी समूहों की संपत्तियों की नीलामी करेगा सेबी, आरक्षित मूल्य 51 करोड़

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) निवेशकों का पैसा निकालने के लिए 28 जून को 51 करोड़ रुपये के कुल आरक्षित मूल्य के साथ सात कंपनियों की 17 संपत्तियों की नीलामी करेगा।

Sandesh Wahak Digital Desk: भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) निवेशकों का पैसा निकालने के लिए 28 जून को 51 करोड़ रुपये के कुल आरक्षित मूल्य के साथ सात कंपनियों की 17 संपत्तियों की नीलामी करेगा। इन कंपनियों में एमपीएस ग्रुप, टावर इन्फोटेक और विबग्योर ग्रुप शामिल हैं।
सेबी ने एक नोटिस में कहा है कि इनके अलावा नियामक प्रयाग समूह, मल्टीपर्पज बीआईओएस इंडिया ग्रुप, वारिस फाइनेंस इंटरनेशनल ग्रुप और पायलन ग्रुप ऑफ कंपनीज की संपत्तियों को भी नीलामी के लिए रखेगा। पूरे पश्चिम बंगाल में फैली नीलामी वाली इन 17 संपत्तियों में भूखंड, बहुमंजिला इमारतें, फ्लैट और वाणिज्यिक परिसर शामिल हैं।
सेबी ने बोली दाताओं को आमंत्रित करते हुए कहा कि संपत्तियों की नीलामी सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक ऑनलाइन माध्यम से होगी। इन संपत्तियों के लिए कुल आरक्षित मूल्य 51 करोड़ रुपये रखा गया है।
नीलामी वाली संपत्तियों में से पांच एमपीएस ग्रुप (MPS) की, चार विबग्योर (VIBGYOR) की, तीन पायलन ग्रुप ऑफ कंपनीज की, दो टावर इन्फोटेक (Tower Infotech) की और एक-एक मल्टीपर्पज बीआईओएस (Multipupose BIOS), प्रयाग ग्रुप और वारिस फाइनेंस (Prayag Group and Waris Finance) की हैं।

Also Read: AISATS ने किया यह बड़ा करार, इस एयरपोर्ट पर देगी सेवाएं

Get real time updates directly on you device, subscribe now.