कश्मीर में एक साथ कई स्थानों पर SIA की छापेमारी, आतंकी नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में बड़ा कदम

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में आतंकी नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में बड़ी कार्रवाई करते हुए स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) ने शनिवार को कश्मीर घाटी में कई स्थानों पर एक साथ छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, SIA की टीमों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की मदद से श्रीनगर, गांदरबल, हंदवाड़ा, सोपोर और बारामुला के 11 अलग-अलग स्थानों पर छापे मारे।

सूत्रों ने बताया कि यह छापेमारी उन आतंकियों, उनके ओवरग्राउंड वर्कर्स (OGWs) और हमदर्दों के खिलाफ की जा रही है, जो घाटी में सक्रिय नेटवर्क को चला रहे हैं या समर्थन दे रहे हैं। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। छापेमारी पूरी होने के बाद विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।

इससे पहले 11 मई को भी SIA ने आतंक से संबंधित एक बड़ी साजिश की जांच के तहत अनंतनाग, पुलवामा, कुलगाम और शोपियां समेत 20 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की थी। सूत्रों ने यह भी बताया कि आज जिन संदिग्धों के ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है, वे सोशल मीडिया और एन्क्रिप्टेड प्लेटफॉर्म्स जैसे टेलीग्राम, व्हाट्सएप और सिग्नल के ज़रिए आतंकियों को सुरक्षा बलों और अहम ठिकानों की संवेदनशील जानकारी भेजते थे।

यह छापेमारी संबंधित क्षेत्रों में कार्यरत कार्यपालक मजिस्ट्रेट्स की मौजूदगी में की जा रही है। अधिकारियों का मानना है कि जिन लोगों को निशाना बनाया गया है, वे पाकिस्तान में बैठे आतंकियों से सीधे संपर्क में थे और उनके इशारों पर घाटी में गतिविधियां चला रहे थे। सुरक्षा एजेंसियां इन संदिग्धों के पास से सबूतों की तलाश में गहन तलाशी अभियान चला रही हैं। सरकारी अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि घाटी में आतंकवाद को जड़ से खत्म करने और शांति स्थापित करने के लिए ऐसे कठोर कदम जरूरी हैं।

Also Read: लखनऊ में गो-तस्कर के साथ पुलिस की मुठभेड़, कुख्यात गैंगस्टर शोएब उर्फ गैंडा गिरफ्तार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.