पाकिस्तान में बिगड़े हालात, सिंध के गृह मंत्री के घर पर भीड़ का हमला

नई दिल्ली: पाकिस्तान एक बार फिर से अशांति की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है। सिंध प्रांत में पानी के बंटवारे को लेकर छिड़ा विवाद अब हिंसक रूप ले चुका है। ताजा घटनाक्रम में सिंध के गृह मंत्री जियाउल हसन लंजर के घर पर भारी भीड़ ने हमला कर दिया है। बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों ने हथियारों से लैस होकर मंत्री के घर में जमकर तोड़फोड़ की और आगजनी की।
पंजाब-सिंध में पानी विवाद ने पकड़ा तूल
पंजाब और सिंध के बीच पानी के बंटवारे को लेकर लंबे समय से तनाव बना हुआ है, लेकिन हाल की गर्मी और पानी की कमी ने हालात को और गंभीर बना दिया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सिंध को जानबूझकर कम पानी दिया जा रहा है, जिससे उनकी खेती और जीवन दोनों संकट में हैं।
प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच भिड़ंत
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नौशहरो फिरोज ज़िले के मोरो तालुका में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर झड़प हुई। इस हिंसक संघर्ष में कम से कम दो प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई है और दर्जनों घायल बताए जा रहे हैं। भीड़ ने जबरन नेशनल हाईवे को जाम करने की कोशिश की, जिसे रोकने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।
गृह मंत्री का घर बना निशाना
गुस्साई भीड़ ने सिंध के गृह मंत्री के घर पर हमला बोलते हुए वहां मौजूद कमरे, फर्नीचर और निजी सामान को आग के हवाले कर दिया। जब गृहमंत्री के निजी सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे, तो भीड़ ने उन पर भी हमला करने की कोशिश की। स्थिति को काबू में लाने के लिए सुरक्षाबलों ने हवाई फायरिंग की। इस हमले के दौरान प्रदर्शनकारियों ने लूटपाट की घटनाओं को भी अंजाम दिया। कई ट्रकों में आग लगा दी गई, जिससे हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। पूरे इलाके में डर और तनाव का माहौल है।
Also Read: National Herald Case: ED की कोर्ट में दलील, सोनिया-राहुल के खिलाफ बनता है केस