Lucknow: सपा ने तीन पार्टी विधायकों को दिखाया बाहर का रास्ता, जानिए क्या है वजह

Sandesh Wahak Digital Desk: समाजवादी पार्टी (सपा) ने बड़ा कदम उठाते हुए पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त तीन विधायकों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। जिन विधायकों को निष्कासित किया गया है, उनमें गोशाईगंज से अभय सिंह, गौरीगंज से राकेश प्रताप सिंह और ऊंचाहार से मनोज कुमार पांडेय शामिल हैं।
पार्टी ने इसकी जानकारी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट के ज़रिए दी। सपा ने लिखा कि इन विधायकों ने समाजवादी विचारधारा के विरुद्ध जाकर विभाजनकारी ताकतों और ‘पीडीए विरोधी’ (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) सोच का साथ दिया है। पार्टी के मुताबिक, ये तीनों नेता किसान, युवा, महिला और आम जनता से जुड़ी मुद्दों की अनदेखी कर रहे थे और भाजपा जैसी पार्टियों की नीतियों के करीब आ गए थे।
समाजवादी सौहार्दपूर्ण सकारात्मक विचारधारा की राजनीति के विपरीत साम्प्रदायिक विभाजनकारी नकारात्मकता व किसान, महिला, युवा, कारोबारी, नौकरीपेशा और ‘पीडीए विरोधी’ विचारधारा का साथ देने के कारण, समाजवादी पार्टी जनहित में निम्नांकित विधायकों को पार्टी से निष्कासित करती है:
1. मा.…
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) June 23, 2025
राज्यसभा चुनाव बना टर्निंग पॉइंट
इन विधायकों पर आरोप है कि इन्होंने राज्यसभा चुनाव के दौरान पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर भाजपा के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की थी। उस चुनाव में सपा के पास तीन उम्मीदवारों को जीताने लायक विधायकों की संख्या थी, लेकिन पार्टी के कम से कम सात विधायकों की क्रॉस वोटिंग के चलते एक सीट सपा के हाथ से फिसल गई। माना जा रहा है कि उसी समय से यह तीनों विधायक पार्टी से दूरी बनाते हुए भाजपा के कार्यक्रमों में शामिल होते नजर आने लगे थे।
मौका भी मिला, मगर माफ नहीं हुए
सपा का कहना है कि इन विधायकों को आत्ममंथन और सुधार का समय दिया गया था जिसे पार्टी ने ‘अनुग्रह अवधि’ कहा है। लेकिन समयसीमा खत्म होने के बाद भी कोई बदलाव न देख पार्टी ने यह कड़ा कदम उठाया। पोस्ट में सपा ने साफ कहा- जहां रहें, विश्वसनीय रहें। साथ ही यह भी संदेश दे दिया कि जनविरोधी गतिविधियां अब और बर्दाश्त नहीं होंगी।
Also Read: टीम इंडिया का अगला कोच कौन? गांगुली के इशारे ने बढ़ाई गंभीर की चिंता