रेप पीड़िता की मां का इलाज करने पहुंचे डॉक्टर को बदमाशों ने पेड़ से बांधकर पीटा, हालत गंभीर

Sandesh Wahak Digital Desk: बिहार के गया जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिले के गुरपा थाना क्षेत्र में एक ग्रामीण डॉक्टर को कुछ बदमाशों ने पेड़ से बांधकर बुरी तरह पीट दिया। डॉक्टर की हालत इतनी नाज़ुक है कि वो इस वक्त जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है और लोगों के बीच डर का माहौल है।

पीड़िता की मां का इलाज करने आए थे डॉक्टर

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को एक ग्रामीण डॉक्टर, डॉ. जितेंद्र यादव, एक बीमार महिला का इलाज करने उसके घर पहुंचे थे। ये महिला एक रेप पीड़िता की मां हैं और कुछ साल पहले उनकी बेटी के साथ गांव के ही तीन लोगों ने दुष्कर्म किया था। इस मामले में अभी कोर्ट में केस चल रहा है और हाल ही में एक तारीख भी लगी थी। आरोप है कि आरोपी पक्ष केस वापस लेने के लिए पीड़िता के परिवार पर लगातार दबाव बना रहा था।

इलाज के बहाने बुलाया और बेरहमी से पीटा

मंगलवार को जैसे ही डॉक्टर महिला के घर पहुंचे, पहले से घात लगाए बैठे 8-10 बदमाशों ने उन्हें पकड़ लिया। उन्हें घर के पास एक पेड़ से बांधा और लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। आरोपियों का कहना था कि डॉक्टर रेप केस में पीड़ित पक्ष की मदद कर रहे हैं। पिटाई इतनी जबरदस्त थी कि डॉक्टर लहूलुहान हो गए और बेहोश होकर गिर पड़े।

बच्ची की सूझबूझ से बची जान

डॉक्टर की जान बची तो एक बच्ची की सूझबूझ से। डॉक्टर की भांजी ने यह पूरी घटना देखी और तुरंत घर से भागकर सड़क तक पहुंची। वहां से गुजर रही डायल 112 की पुलिस गाड़ी को उसने रोका और पूरी बात बताई। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस ने घायल डॉक्टर को पेड़ से छुड़ाया और इलाज के लिए फतेहपुर के स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां से उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

तेजस्वी यादव का सरकार पर निशाना

घटना पर राजनीति भी गरमा गई है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इस मामले को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने ट्वीट कर कहा, बिहार में तालिबान से भी बदतर हालात हैं। रेप पीड़िता की मां का इलाज करने गए डॉक्टर को पेड़ से बांधकर पीट दिया गया। 20 साल की भ्रष्ट सरकार ने पुलिस-प्रशासन को इतना पंगु बना दिया है कि अब हर कोई कानून को अपने हाथ में ले रहा है। मुख्यमंत्री अचेत हैं और सरकार मस्त है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

Also Read: 12 अहम प्रस्तावों पर धामी कैबिनेट की मुहर, सिपाही और SI भर्ती परीक्षा को लेकर भी किया बड़ा ऐलान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.