अनुष्का शेट्टी की फिल्म घाटी को मिली नई रिलीज़ डेट, दमदार पोस्टर आया सामने

Sandesh Wahak Digital Desk: दक्षिण भारतीय सिनेमा की मशहूर अदाकारा अनुष्का शेट्टी एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘घाटी’ अब 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। पहले यह फिल्म 18 अप्रैल 2025 को आने वाली थी, लेकिन कुछ कारणों से इसकी तारीख टाल दी गई थी। अब फिल्म का नया पोस्टर सामने आते ही दर्शकों में उत्साह और भी बढ़ गया है।

एक महिला की अपराध की दुनिया से सामना

फिल्म ‘घाटी’ की कहानी एक ऐसी महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो हालातों से मजबूर होकर गांजे के अवैध कारोबार में उतरती है। यह सिर्फ एक क्राइम थ्रिलर नहीं, बल्कि एक महिला की जद्दोजहद और आत्मबल की कहानी है। फिल्म को राधा कृष्ण जगरलामुदी (कृष) ने निर्देशित किया है।

इस दमदार कहानी में अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन, जगपति बाबू, विक्रम प्रभु, रविंदर विजय और जॉन विजय जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। खास बात यह है कि ‘घाटी’ को पांच भाषाओं- तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज़ किया जाएगा, जिससे यह पूरे भारत में दर्शकों तक पहुंच सकेगी।

पोस्टर और टीज़र ने बंधा फैंस का ध्यान

फिल्म का नया पोस्टर सामने आ चुका है और इसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ‘घाटी’ सिर्फ मनोरंजन नहीं बल्कि गहरी भावनात्मक और सामाजिक परतें लिए हुए है। फिल्म की टैगलाइन “Victim. Criminal. Legend.” यह संकेत देती है कि कहानी किसी एक मोड़ पर ठहरने वाली नहीं है। टीज़र और पोस्टर इस ओर इशारा करते हैं कि यह फिल्म अपने किरदार के जीवन की क्रूर सच्चाई को पर्दे पर बेहद सच्चाई से दिखाएगी। अनुष्का का किरदार एक ऐसी दुनिया में जी रहा है जहां जिंदा रहने के लिए न केवल हिम्मत बल्कि बेरुखी भी जरूरी है।

Also Read: विराट और अनुष्का के भावुक पल पर सनील शेट्टी ने लिखा- एक प्रेम कहानी जो जीत के साथ मुकम्मल हुई

Get real time updates directly on you device, subscribe now.