12 अहम प्रस्तावों पर धामी कैबिनेट की मुहर, सिपाही और SI भर्ती परीक्षा को लेकर भी किया बड़ा ऐलान

Sandesh Wahak Digital Desk: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में उत्तराखंड मंत्रिमंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में कुल 12 प्रस्तावों पर चर्चा और सहमति बनी, जिनमें कई अहम फैसले लिए गए। खास बात यह रही कि इनमें से कुछ प्रस्ताव आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों से भी जुड़े हुए हैं।
बैठक के बाद गृह सचिव शैलेश बगौली ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने प्रदेश में हाइब्रिड वाहनों को टैक्स से पूरी तरह छूट देने का फैसला किया है। अब तक इन वाहनों पर राज्य में टैक्स लिया जा रहा था, लेकिन नए निर्णय के तहत यह व्यवस्था समाप्त कर दी गई है।
कैबिनेट बैठक के प्रमुख फैसले
हाइब्रिड गाड़ियों को टैक्स से छूट: अब राज्य में रजिस्टर्ड निजी हाइब्रिड वाहनों से रोड टैक्स नहीं लिया जाएगा।
विनियमित कर्मचारियों को सेवा नियमों का लाभ: शहरी विकास विभाग में वर्ष 2013 में विनियमित किए गए 859 कर्मचारियों के आश्रितों को अब मृतक आश्रित सेवा नियमावली के अंतर्गत लाया जाएगा।
स्वच्छता अभियान के लिए अलग खाता: उत्तराखंड स्वच्छता गतिशीलन परिवर्तन नीति के तहत एक नया बैंक खाता खोले जाने को मंजूरी दी गई है।
एक साथ होंगी वर्दीधारी परीक्षाएं: उत्तराखंड पुलिस में सिपाही और उपनिरीक्षक के पदों की परीक्षाएं अब एकसाथ करवाई जाएंगी।
UKSSSC के ढांचे में बदलाव: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) के ढांचे में 15 नए पद सृजित किए गए हैं, जिनमें 1 नियमित और 14 आउटसोर्सिंग से भरे जाएंगे।
फॉरेंसिक विभाग को मिलेगा स्वतंत्र दर्जा: फॉरेंसिक डिपार्टमेंट के प्रमुख को विभागाध्यक्ष घोषित किया जाएगा, जिससे यह विभाग अब पुलिस मुख्यालय से अलग होकर स्वतंत्र विभाग के रूप में कार्य करेगा।
मानवाधिकार आयोग में पदों का विस्तार: उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग के ढांचे में भी संशोधन करते हुए 12 नए पदों की स्वीकृति दी गई है।
बदरीनाथ धाम को लेकर चार नई योजनाएं मंजूर: उत्तराखंड सरकार ने बदरीनाथ मास्टर प्लान के अंतर्गत चार आइकॉनिक कलाकृतियों के निर्माण को मंजूरी दी है, जो धार्मिक पर्यटन को नया आयाम देंगी।
- शेष नेत्र लोटस बॉल – बदरीनाथ के लेक फ्रंट पर
- सुदर्शन चौक कलाकृति – अराइवल प्लाजा में
- ट्री एंड रिवर स्कल्पचर – बद्री नारायण चौक पर
- सुदर्शन चक्र – अराइवल प्लाजा में
- पुरानी पेंशन स्कीम से जुड़ेगी ग्रेच्युटी योजना
राज्य सरकार ने न्यू पेंशन स्कीम के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों के लिए भी ग्रेच्युटी की व्यवस्था को मंजूरी दी है। इसके जरिए उन्हें पुरानी पेंशन व्यवस्था से आंशिक रूप से जोड़ने का प्रयास किया गया है।
Also Read: संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से 12 अगस्त तक, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा