‘जश्न जीत का होना चाहिए, सीज का नहीं…’, अखिलेश यादव का बीजेपी पर तीखा हमला

Sandesh Wahak Digital Desk: समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को अमेठी में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत की और इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर निशाना साधा। मध्य प्रदेश में बीजेपी नेता के कर्नल सोफिया को लेकर दिए गए बयान और बलिया में वायरल वीडियो सहित कई मुद्दों पर उन्होंने भाजपा की कड़ी आलोचना की।

सीजफायर पर बयान

भारत-पाकिस्तान सीजफायर के विषय में बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा, “जश्न जीत का होना चाहिए, सीज का नहीं। हमारे देश के लिए शांति सर्वोपरि है, लेकिन साथ ही यह भी ज़रूरी है कि हमारे आंतरिक मामलों में कोई विदेशी हस्तक्षेप न करे। यही हमारी लोकतांत्रिक और संप्रभु पहचान है।”

उन्होंने आगे कहा, “हम शांतिप्रिय देश हैं, लेकिन साथ ही दूसरे देशों की संप्रभुता का भी सम्मान करते हैं। भाजपा के लोग कहते हैं कि अब दोबारा चूक नहीं होगी, लेकिन चूक की कोई गुंजाइश ही नहीं होनी चाहिए। हमारी सुरक्षा व्यवस्था इतनी मजबूत होनी चाहिए कि ऐसा फिर कभी न हो।”

बीजेपी नेताओं पर तीखा हमला

मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा का “चाल, चरित्र और चेहरा” अब देशभर में उजागर हो चुका है। उन्होंने कहा मध्य प्रदेश, बलिया और बिहार से यह स्पष्ट हो गया है कि भाजपा के नेता किस मानसिकता के हैं। सोशल मीडिया पर जो लोग सक्रिय हैं, वे इन मामलों को मुझसे बेहतर समझते होंगे। उन्होंने बताया कि हाई कोर्ट के आदेश पर कई मामलों में एफआईआर दर्ज करनी पड़ी है, जो दर्शाता है कि प्रशासन ने पहले उचित कार्रवाई नहीं की।

कर्नल सोफिया कुरैशी और महिला सम्मान का मुद्दा

बीजेपी पर महिला विरोधी रवैये का आरोप लगाते हुए अखिलेश यादव ने कहा, “एक समय देश की प्रतिष्ठित अभिनेत्री के कार्यक्रम को रोका गया और तब कार्रवाई नहीं हुई। अगर उस वक्त भाजपा सरकार ने सख्त कदम उठाए होते, तो आज कर्नल सोफिया कुरैशी के साथ ऐसा व्यवहार करने का मौका किसी को नहीं मिलता।”

उन्होंने भाजपा को महिला सम्मान के मुद्दे पर दोहरा चेहरा दिखाने वाला बताया। यह कोई पहली बार नहीं है जब भाजपा का असली चेहरा सामने आया है। वे नारी वंदन की बात तो करते हैं, लेकिन जब वास्तविक सम्मान और सुरक्षा की बात आती है, तो वही लोग सबसे पहले असफल साबित होते हैं।

Also Read: नकली दवा कारोबारियों पर योगी सरकार की सख्त कार्रवाई, 30 करोड़ 77 की नकली दवाएं जब्त, 68 गिरफ्तार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.