iPhone हो सकता है महंगा! ट्रंप ने टिम कुक से कहा- ‘भारत में बंद करो प्रोडक्शन’

Sandesh Wahak Digital Desk: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने Apple के CEO टिम कुक से भारत में iPhone का प्रोडक्शन बंद करने की मांग की है।
दरअसल, ट्रंप का कहना है कि Apple को अपने उत्पाद अमेरिका में ही बनाना चाहिए। इससे भारत में iPhone उत्पादन पर संकट के बादल मंडरा सकते हैं और iPhone की कीमतें बढ़ सकती हैं।
ट्रंप ने क्यों उठाई आपत्ति?
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने टिम कुक से बातचीत में कहा, “मुझे टिम कुक से एक छोटी सी दिक्कत है। वे भारत में iPhone बनाना चाहते हैं और मैं यह नहीं चाहता हूं। Apple अपने फोन अमेरिका में बनाए।”
ट्रंप ने यह भी दावा किया कि भारत में व्यापार करना काफी मुश्किल है और वहां प्रोडक्शन का कोई लाभ नहीं दिखता।
भारत में Apple की बड़ी योजना
Apple का भारत को लेकर बड़ा प्लान है। कंपनी 2026 तक भारत में हर साल करीब 6 करोड़ iPhones का प्रोडक्शन करने की योजना पर काम कर रही है, जो कि मौजूदा उत्पादन क्षमता से लगभग दोगुना है।
आपको बता दें कि वर्तमान में चीन iPhone निर्माण का सबसे बड़ा केंद्र है, जहां 2024 में Apple के ग्लोबल iPhone शिपमेंट का लगभग 28% हिस्सा तैयार हुआ।
चीन से दूरी बना रहा Apple
COVID-19 महामारी के दौरान चीन में iPhone का उत्पादन प्रभावित हुआ था। इसके बाद ट्रंप प्रशासन ने चीन पर भारी टैरिफ लगाए, जिसके जवाब में चीन ने भी अमेरिका के खिलाफ टैरिफ बढ़ा दिए।
इस व्यापार युद्ध में Apple को नुकसान हुआ, जिससे उसने धीरे-धीरे चीन से प्रोडक्शन हटाकर भारत जैसे देशों की ओर रुख किया।
अगर भारत में प्रोडक्शन रुका तो क्या होगा?
अगर ट्रंप का दबाव काम करता है और Apple भारत में प्रोडक्शन रोकता है, तो इसका असर iPhone की कीमतों पर पड़ सकता है।
अमेरिका में निर्माण लागत अधिक होने के कारण iPhone महंगे हो सकते हैं। साथ ही, भारत में स्थानीय उत्पादन रुकने से लाखों नौकरियों पर भी असर पड़ सकता है।
दरअसल, Apple के लिए भारत एक उभरता हुआ विनिर्माण हब बनता जा रहा है, लेकिन डोनाल्ड ट्रंप के ताजा बयान से इसके भविष्य पर सवाल उठने लगे हैं।
यदि कंपनी ट्रंप की बात मानती है, तो iPhone उपयोगकर्ताओं को जेब पर ज्यादा बोझ पड़ सकता है और भारत की मेक इन इंडिया योजना को झटका लग सकता है।
Also Read: श्रीलंका में बड़ा हादसा, खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 21 की मौत, 30 घायल