शाइस्ता और जैनब में होगी जंग, प्रॉपर्टी के हिसाब-किताब में जारी है आपसी खींचतान

माफिया अतीक के गैंग में दो फाड़ हो चुका है। एक की कमान अतीक की पत्नी लेडी डाॅन शाइस्ता परवीन के हाथ में है तो दूसरे गैंग की कमान अशरफ की जैनब के हाथों में है।

Sandesh Wahak Digital Desk: माफिया अतीक के गैंग में दो फाड़ हो चुका है। एक की कमान अतीक की पत्नी लेडी डाॅन शाइस्ता परवीन के हाथ में है तो दूसरे गैंग की कमान अशरफ की जैनब के हाथों में है। माना जा रहा है कि इन दोनों गिरोहों के गुर्गों के बीच कभी भी गैंगवार हो सकती है। दरअसल, योगी सरकार बनने के बाद अशरफ़ ने अपने करीबियों के साथ ज़मीन का अलग धंधा शुरू कर दिया था। यह सिलसिला अशरफ के जेल जाने के बाद भी चलता रहा।

अशरफ ने जेल में रहते हुए कौशाम्बी में भी कई ज़मीनों पर नज़र गड़ाई और सस्ते दामों पर खरीदी और अपने करीबियों के ज़रिए प्लाटिंग शुरू की। अब अशरफ की हत्या के बाद उसकी ज़मीन और उसके पैसों पर उसकी पत्नी ज़ैनब की नज़र है।

जैनब खुद भी है फरार

माफिया अतीक अहमद का अधिकतर काम अशरफ का छोटा साला सद्दाम ही देखता था। सद्दाम के सीधे दखल से अशरफ की पत्नी ज़ैनब को भी सारी प्रापर्टी के बारे में पता है। अब दोनों भाइयों की हत्या हो चुकी है और ज़ैनब को आगे भी ज़िन्दगी जीने के लिए अशरफ के पैसों और प्रापर्टी की ज़रूरत है। लिहाज़ा ज़ैनब ने आपने खानदान के कुछ लोगों को इसके हिसाब-किताब के लिए लगाया है। ज़ैनब खुद फरार है। ऐसे में उसने कुछ खास करीबियों को इस वसूली की ज़िम्मेदारी दी है।

लगातार जारी है गुर्गो में आपसी खींचतान

ज़ैनब की बिरादरी के कुछ सूत्र बताते है की प्रॉपर्टी के इस हिसाब-किताब के कारण अतीक और अशरफ के करीबी और उसके गुर्गो में आपसी खींचतान भी हो रही है। कई बैठकों में अतीक और अशरफ के गुर्गे एक दूसरे को देख लेने की धमकी तक दे चुके हैं। ज़ैनब के मायके हटवा के भरोसेमन्द सूत्रों के मुताबिक कई बड़ी प्रापर्टी में अतीक और अशरफ दोनों ही साझेदार हैं। ऐसे में दोनों के करीबी लोग इसको संभाल रहे हैं।

गैंग में सौ से ज्यादा हार्डकोर क्रिमिनल

ज़ैनब के हिसाब करने का फरमान जारी होने से शाइस्ता परवीन भी काफी नाराज है और अतीक के गुर्गे भी इस माहौल में बंटवारा करने से काफी गुस्सा है। इसलिए दोनों माफिया भाइयों के गुर्गे कभी भी एक दूसरे का खून बहा सकते हैं। पुलिस को भी इनपुट मिले हैं कि प्रापर्टी को लेकर कौशाम्बी पूरामुफ्ती, धूमनगंज, चकिया, बेली, हटवा में कभी भी गैंगवार की आशंका से इनकार नही किया जा सकता। दोनों भाइयों के गुर्गों में अशरफ के गुर्गे ज़्यादा खतरनाक माने जाते हैं, जो एक इशारे पर जान दे भी सकते हैं और किसी की जान पल भर में ले भी सकते हैं।

Also Read: मेरठ : दो कांस्टेबल पर बीजेपी पार्षद के साथ मारपीट करने का आरोप

Get real time updates directly on you device, subscribe now.