हाथरस में दर्दनाक हादसा: बारात में शामिल होने जा रहे 11 साल के मासूम का सिर धड़ से अलग, मातम में बदली शादी की खुशियां

Sandesh Wahak Digital Desk: हाथरस जिले के हाजीपुर रेलवे फाटक के पास एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को ग़म में डुबो दिया। अलीगढ़ से गांव मेवली जा रही एक बारात की बस में सवार 11 साल का मासूम मोहम्मद अली खिड़की से झांक रहा था, तभी सामने से आ रही एक मैक्स वाहन की चपेट में आकर उसकी गर्दन कट गई। अली का सिर सड़क पर गिर गया और धड़ बस की सीट पर ही पड़ा रह गया।
खुशियों से भरा था अली, नई पैंट-शर्ट पहनकर जा रहा था भाई की बारात में
मोहम्मद अली, अलीगढ़ शहर के मकदूम नगर, कमेला रोड निवासी आस मोहम्मद का बेटा था। वह अपने दो चचेरे भाइयों की बारात में शामिल होने के लिए बेहद उत्साहित था। पांच दिन पहले ही उसने अपने पिता के साथ बाजार जाकर नई पैंट-शर्ट खरीदी थी। बस में सबसे पीछे वाली खिड़की के पास बैठा अली, बारात की रवानगी से पहले अपने पिता को देखकर मुस्कुरा रहा था। लेकिन किसे पता था कि यह उसकी आखिरी मुस्कान होगी।
हादसे की भयावहता ने रुला दिया हर किसी को

बस जब हाजीपुर रेलवे फाटक के पास रुकी, तो मोहम्मद अली ने खिड़की से झांककर अपने पिता को देखने की कोशिश की। इसी दौरान, सामने से आ रही मैक्स वाहन उसकी गर्दन से टकरा गई। गर्दन कटकर सड़क पर गिर गई और उसका सिर पिता के पैरों के पास आ गया। आस मोहम्मद अपने बेटे का सिर हाथ में लिए बिलखता रहा, वहीं अली का ताऊ साबूउद्दीन धड़ को सीने से लगाए रोते रहे। बस के अंदर खून ही खून फैला था, चीख-पुकार मची थी और सड़क पर मातम पसरा हुआ था। यह मंजर जिसने भी देखा, उसकी आंखें नम हो गईं।
बस में सवार थे 65 लोग, शादी में शामिल हुए सिर्फ 10-15
परिवार ने बताया कि बस में लगभग 65 लोग सवार थे, जिनमें बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सभी शामिल थे। हादसे के बाद कई लोग सदमे में आ गए और बस से उतरकर घर लौट गए। शादी की रस्म सिर्फ 10 से 15 लोगों की मौजूदगी में पूरी की गई। शादी की खुशी मातम में तब्दील हो गई।
पिता करता रहा बेटे को जोड़ने की कोशिश

हादसे के बाद आस मोहम्मद कभी अपने बेटे के सिर को अंगोछे से पोंछता, कभी उसे धड़ से जोड़ने की कोशिश करता रहा। लोग समझ चुके थे कि अली अब इस दुनिया में नहीं है, लेकिन पिता इसे मानने को तैयार नहीं था। एक बाप की बेबसी ने हर किसी की आंखों को नम कर दिया।
कैसे हुआ हादसा?
जिस रास्ते से बस जा रही थी वह काफी संकरा था। सामने से आ रही मैक्स को रास्ता देने के लिए बस चालक ने बस को कच्चे में उतार दिया। लेकिन एक पेड़ के कारण बस आगे नहीं बढ़ पाई। इसी बीच मैक्स का चालक जबरन बस से सटाकर अपनी गाड़ी निकालने की कोशिश करने लगा, उसी दौरान खिड़की से झांक रहे अली की गर्दन चपेट में आ गई। दोनों वाहन कुछ देर तक फंसे रहे और फिर धीरे-धीरे पास से निकलने लगे, लेकिन इस बीच ये भयानक हादसा हो गया।
चालक फरार, दोनों वाहन कब्जे में

हादसे के बाद बस और मैक्स के चालक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है और फरार चालकों की तलाश की जा रही है। सीओ जेएन अस्थाना ने बताया कि अभी परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है, तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
Also Read: मुजफ्फरनगर: बारिश में बहा मासूम अब तक लापता…