कालीगंज उपचुनाव के नतीजों से पहले बम धमाके में 9 साल की बच्ची की मौत

Sandesh Wahak Digital Desk: कालीगंज विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आने से ठीक पहले पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। इलाके के बारोचंदगर में हुए बम धमाके में एक 9 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
मातम में बदला माहौल
घटना की टाइमिंग बेहद संवेदनशील थी, क्योंकि यह विस्फोट मतगणना के दौरान हुआ। दूसरी ओर, तृणमूल कांग्रेस (TMC) की उम्मीदवार अलीफा अहमद ने भारी अंतर से जीत दर्ज की। TMC उम्मीदवार ने बीजेपी के आशीष घोष को 50,049 वोटों से हराया। सीएम ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा, बारोचंदगर में हुए विस्फोट में एक बच्ची की मौत से मैं स्तब्ध और बेहद दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
राजनीतिक बयानबाजी भी तेज
इस दर्दनाक घटना को लेकर सियासत भी गरमा गई है। बीजेपी नेता अग्निमित्रा पॉल ने तीखा हमला बोलते हुए कहा, यह जीत का जश्न नहीं था, बल्कि बम धमाकों से खौफ फैलाने का तरीका था। ममता बनर्जी ने बंगाल में बम बनाने का उद्योग शुरू कर दिया है। चौथी कक्षा में पढ़ने वाली एक बच्ची की जान गई है और ये लोग जीत का जश्न मना रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि TMC असामाजिक तत्वों की पार्टी बन गई है, जो धमकी और डर के बल पर चुनाव जीतती है।
Also Read: Sonbhadra: घूसखोरी के आरोप में राज्य कर विभाग का प्रधान सहायक सस्पेंड, जांच कमेटी गठित