ISIS मॉड्यूल के दो आतंकी मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार, देश को दहलाने की थी साजिश

मुंबई: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने देश की सुरक्षा के खिलाफ गंभीर साजिश रचने वाले आईएसआईएस मॉड्यूल के दो फरार आतंकियों को मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी अब्दुल्ला फैयाज शेख उर्फ ‘डायपरवाला’ और तल्हा खान लंबे समय से फरार चल रहे थे और उन्हें शुक्रवार रात इमीग्रेशन डेस्क पर रोका गया जब वे इंडोनेशिया के जकार्ता से भारत लौटने की कोशिश कर रहे थे।

NIA के अधिकारियों ने जानकारी दी कि दोनों आतंकियों की गिरफ्तारी 2023 में पुणे में आईईडी तैयार करने और उसका परीक्षण करने से जुड़े एक बड़े मामले में की गई है। यह मामला आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) के भारत में सक्रिय स्लीपर सेल से जुड़ा है। दोनों आरोपी 2 साल से अधिक समय से फरार थे और इनके खिलाफ मुंबई की एनआईए विशेष अदालत ने गैर-जमानती वारंट जारी कर रखा था। एनआईए ने इनकी जानकारी देने वालों के लिए 3-3 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था।

आईएसआईएस एजेंडे को आगे बढ़ाने की साजिश

जांच एजेंसी ने बताया कि आरोपी भारत में हिंसा और आतंक फैलाकर इस्लामी शासन स्थापित करने की साजिश रच रहे थे। उनका मकसद देश में सांप्रदायिक तनाव बढ़ाकर भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ना था। एनआईए के अनुसार, ये दोनों आरोपी पुणे के कोंढवा इलाके में एक किराए के घर में आईईडी जुटाने और विस्फोटक उपकरणों के निर्माण में शामिल थे। इस मामले में पहले ही इस मॉड्यूल से जुड़े 8 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जो न्यायिक हिरासत में हैं।

पहले से दायर है आरोप पत्र

एनआईए ने बताया कि अब्दुल्ला और तल्हा के खिलाफ पहले ही चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है और ये उन आतंकियों में शामिल थे, जिन्होंने भारत में बड़े स्तर पर आतंकी हमलों की योजना बनाई थी। इन दोनों की गिरफ्तारी से न केवल इस मॉड्यूल की कमर टूटी है, बल्कि यह संकेत भी मिला है कि भारत की एजेंसियां आतंकवाद के खिलाफ पूरी तरह सतर्क और सख्त हैं।

Also Read: कश्मीर में एक साथ कई स्थानों पर SIA की छापेमारी, आतंकी नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में बड़ा कदम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.