ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान की साजिश को किया बेनकाब: पीएम मोदी

Sandesh Wahak Digital Desk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सिक्किम की 50वीं स्थापना वर्षगांठ पर राज्यवासियों को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया। खराब मौसम के चलते वह गंगटोक नहीं पहुंच सके, लेकिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए उन्होंने सिक्किम के लोगों को शुभकामनाएं दीं और इस ऐतिहासिक मौके पर दिल से जुड़ाव जताया।

उन्होंने कहा, मैं आज आपके साथ इस उत्सव में शरीक होना चाहता था। सुबह दिल्ली से रवाना होकर बागडोगरा तक पहुंचा, लेकिन मौसम ने मुझे आगे नहीं बढ़ने दिया। मैं आप सभी से क्षमा चाहता हूं। जैसे ही राज्य सरकार मुझे आमंत्रित करेगी, मैं जरूर आऊंगा और आपके साथ इस सुनहरे पर्व में शरीक होऊंगा।

ऑपरेशन सिंदूर से आतंकियों को करारा जवाब

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि यह हमला मानवता पर था। उन्होंने बताया कि भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के ज़रिए आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने स्पष्ट कहा, अब देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है, और पाकिस्तान की साजिशें दुनिया के सामने बेनकाब हो चुकी हैं।

सिक्किम लोकतंत्र और गर्व का प्रतीक

मोदी ने सिक्किम की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि यह राज्य जैव विविधता और प्रकृति संरक्षण का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि जैविक खेती और उत्पादों के निर्यात में सिक्किम देशभर में मिसाल बन चुका है। साहसिक खेलों और पर्यटन के क्षेत्र में भी राज्य के आगे बढ़ने की अपार संभावनाएं हैं। प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि केंद्र सरकार पूर्वोत्तर भारत को खेल महाशक्ति बनाने के लिए समर्पित है और ‘सेवोके-रंगपो रेलवे परियोजना’ जैसे विकास कार्यों के ज़रिए राज्य की कनेक्टिविटी को मजबूत किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा, सिक्किम देश का गौरव है। यहां के लोग लोकतंत्र में गहरी आस्था रखते हैं। राज्य ने हर क्षेत्र में अनुकरणीय प्रगति की है।

Also Read: Hapur Encounter: पुलिस मुठभेड़ में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर नवीन कुमार ढेर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.