टेक्सास में भीषण बाढ़ का कहर, 13 की मौत, समर कैंप से 20 से ज़्यादा बच्चे लापता

Sandesh Wahak Digital Desk: सेंट्रल टेक्सास में हुई मूसलाधार बारिश ने भयंकर बाढ़ ला दी है, जिसने कम से कम 13 लोगों की जान ले ली है। इस भयावह स्थिति में 20 से ज़्यादा बच्चे लापता बताए जा रहे हैं। ये बच्चे ग्वाडालूप नदी के किनारे एक समर कैंप में हिस्सा लेने गए थे।
प्राइवेट क्रिश्चियन कैंप से लापता हुए बच्चे
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, टेक्सास के लेफ्टिनेंट गवर्नर डैन पैट्रिक ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि टेक्सास के एक प्राइवेट क्रिश्चियन समर कैंप मिस्टिक से लगभग 23 बच्चे अभी भी लापता हैं। इस कैंप में करीब 750 बच्चे रहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि कैंप के आसपास बड़े पैमाने पर खोज अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें कम से कम 14 हेलीकॉप्टर, 12 ड्रोन और 500 से ज़्यादा लोग जुटे हुए हैं। कई वयस्कों और बच्चों को सुरक्षित बचा भी लिया गया है।
केर काउंटी में मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका
केर काउंटी के शेरिफ लैरी लेइथा ने भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस भीषण बाढ़ के कारण काउंटी में अब तक कम से कम 13 लोगों की मौत दर्ज की गई है और कई लोग अभी भी लापता हैं। लेइथा ने आशंका जताई कि काउंटी में मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है। केरविले सिटी मैनेजर डाल्टन राइस ने कहा, “हम अभी भी सक्रिय रूप से उन लोगों की तलाश कर रहे हैं जो बाहर फंसे हैं और जिन्हें मदद की ज़रूरत है।
Also Read: UP: संजीव त्रिपाठी हत्याकांड का मुख्य आरोपी ‘गुरुजी’ गिरफ्तार, STF ने वाराणसी से दबोचा