UP Politics: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, बोले- 2027 तक होगा सपा का सफाया

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी (सपा) और उसके प्रमुख अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला है। मेरठ दौरे पर आए केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को कहा कि 2027 में सपा का पूरी तरह सफाया हो जाएगा, क्योंकि यह एक मुद्दाविहीन पार्टी बन चुकी है।

केशव मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव सत्ता से दूर होकर ऐसे तड़प रहे हैं जैसे बिना पानी की मछली। उनके पास कोई नीति, दिशा या जनहित से जुड़ा एजेंडा नहीं है। जनता अब उन्हें पूरी तरह नकार चुकी है।

धीरेंद्र शास्त्री विवाद पर टिप्पणी

सपा अध्यक्ष द्वारा कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री को लेकर की गई टिप्पणी पर भी डिप्टी सीएम ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा किस कथावाचक को कौन यजमान क्या दक्षिणा देता है, ये तय करना किसी भी नेता का काम नहीं है। राजनीति में इस तरह के अनावश्यक बयान समाज को गुमराह करते हैं और यह बताता है कि सपा किस दिशा में जा रही है। ऐसे बयान सपा को ‘समाप्तवादी पार्टी’ बना देंगे।

कांवड़ यात्रा पर दिया बड़ा बयान

डिप्टी सीएम मौर्य ने कांवड़ यात्रा को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कांवड़ यात्रा आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है। इसमें लाखों लोग भाग लेते हैं। किसी को भी जनता की धार्मिक भावनाओं को आहत करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। यह यात्रा आस्था का सागर होती है और इसे पूरी गरिमा के साथ संपन्न किया जाना चाहिए।

 

Also Read: ‘आप आगे नहीं जा सकते…’, मथुरा में होमगार्ड ने रोका DM-SSP का रास्ता, फिर जो हुआ वो चौंकाने वाला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.