Ghazipur Accident: कार-बाइक की टक्कर में तीन लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में रविवार को एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें एक मासूम बच्चा भी शामिल है। यह हादसा जंगीपुर थाना क्षेत्र के बेलवा रसूलपुर कॉटन मिल तिराहा के पास हुआ, जहां बाइक और कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।
हादसे में कोतवाली थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव के रहने वाले संजीत पाल (32), चंद्र ज्योति (70) और अश्विन पाल (3) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रामपुर मांझा थाना क्षेत्र के बांसुचक गांव की रहने वाली कुंती पाल (35) गंभीर रूप से घायल हो गईं।
कैसे हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बेलवा रसूलपुर तिराहे के पास तेज रफ्तार में आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार सभी लोग सड़क पर दूर जा गिरे। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत हादसे की सूचना पुलिस और घायलों के परिजनों को दी।
पुलिस ने निभाई तत्परता
सूचना मिलते ही जंगीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल भिजवाया। वहां डॉक्टरों ने संजीत, चंद्र ज्योति और तीन वर्षीय अश्विन को मृत घोषित कर दिया, जबकि कुंती पाल का इलाज अभी जारी है।
इस दर्दनाक हादसे के बाद नसीरपुर और बांसुचक गांवों में मातम पसरा हुआ है। एक ही हादसे में तीन लोगों की मौत ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने बताया कि हादसे की जांच जारी है, और टक्कर मारने वाली कार की पहचान कर उसके चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Also Read: Gonda News: सांड के हमले में महिला की दर्दनाक मौत, नजारा देख सहम गए लोग