‘आप आगे नहीं जा सकते…’, मथुरा में होमगार्ड ने रोका DM-SSP का रास्ता, फिर जो हुआ वो चौंकाने वाला

Sandesh Wahak Digital Desk: जहां आमतौर पर वीआईपी काफिलों के लिए नियमों को ताक पर रख दिया जाता है, वहीं मथुरा में एक होमगार्ड ने ईमानदारी और ड्यूटी के प्रति अपनी निष्ठा से सबका दिल जीत लिया।

ये पूरा मामला शनिवार शाम का है, जब मथुरा के जिलाधिकारी सीपी सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार अपने अधीनस्थों के साथ गोवर्धन परिक्रमा मार्ग की व्यवस्थाओं का जायजा लेने निकले थे। ये अधिकारी ई-रिक्शा में सवार होकर राधाकुंड से गोवर्धन की ओर जा रहे थे। रास्ते में जैसे ही उनका काफिला बागड़ी प्याऊ तिराहा पहुंचा, वहां पर बैरियर पर तैनात एक होमगार्ड ने उन्हें रोक दिया।

‘कानून सबके लिए एक जैसा होता है’

इस दौरान अधिकारियों ने अपना परिचय दिया, लेकिन होमगार्ड ने बेहद शालीनता से जवाब देते हुए कहा कि परिक्रमा मार्ग पर ई-रिक्शा पूरी तरह प्रतिबंधित हैं, और यह आदेश खुद प्रशासन की ओर से जारी किया गया है। होमगार्ड की यह निष्ठा और कर्तव्य के प्रति समर्पण देख डीएम और एसएसपी खुद भी मुस्कुरा उठे।

इसके बाद अधिकारियों ने न सिर्फ होमगार्ड की बात मानी, बल्कि नियमों का पालन करते हुए वैकल्पिक मार्ग से आगे बढ़ गए। इस दौरान उनके साथ अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

एसएसपी श्लोक कुमार ने होमगार्ड की कर्तव्यपरायणता की खुले मंच से सराहना की और ऐलान किया कि उसे सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यही वह अनुशासन और सेवा भावना है जिसकी आज जरूरत है।

मुड़िया पूर्णिमा मेले की तैयारियों का हिस्सा

यह पूरा मामला मुड़िया पूर्णिमा मेले के दौरान का है, जो 11 जुलाई तक चलेगा। हर साल की तरह इस बार भी लाखों श्रद्धालु गिरिराज जी की परिक्रमा के लिए आते हैं। प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा बनाए रखने के लिए परिक्रमा मार्ग पर ई-रिक्शा और वाहनों की आवाजाही पर सख्त रोक लगा रखी है।

Also Read: Gonda News: सांड के हमले में महिला की दर्दनाक मौत, नजारा देख सहम गए लोग

Get real time updates directly on you device, subscribe now.