13 चौके और 10 छक्कों के साथ वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, तोड़ा इस पाकिस्तानी खिलाड़ी का रिकॉर्ड

Sandesh Wahak Digital Desk: भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीमों के बीच चल रही वनडे सीरीज के चौथे मुकाबले में युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने ऐतिहासिक पारी खेली।

वैभव ने महज 52 गेंदों में शतक ठोककर अंडर-19 क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के कामरान गुलाम के नाम था, जिन्होंने 53 गेंदों में शतक लगाया था।

वैभव ने कुल 78 गेंदों में 143 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 10 छक्के शामिल थे। उनकी इस धमाकेदार बल्लेबाज़ी ने भारत को इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया है।

Vaibhav Suryavanshi

विहान मल्होत्रा ने भी जड़ा शानदार शतक

वैभव के अलावा विहान मल्होत्रा ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 121 गेंदों में 129 रन बनाए। उनकी पारी में 15 चौके और 3 छक्के शामिल थे।

दोनों खिलाड़ियों की साझेदारी की बदौलत भारतीय टीम ने 43 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 329 रन बना लिए हैं।

टीम इंडिया के कप्तान आयुष म्हात्रे इस मैच में केवल 5 रन बनाकर आउट हुए, जबकि राहुल कुमार और हरवंश खाता भी नहीं खोल सके। अभिज्ञान कुंदु ने 33 गेंदों में 23 रन जोड़े।

भारत की मजबूत स्थिति

वैभव और विहान की शानदार पारियों ने भारत को बड़े स्कोर की ओर पहुंचा दिया है। इस प्रदर्शन से भारतीय अंडर-19 टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में पकड़ मज़बूत कर ली है और एक बड़ी जीत की ओर अग्रसर है।

Also Read: IND vs BAN: इंग्लैंड सीरीज के बाद नहीं होगा बांग्लादेश दौरा, इस वजह से होगा रद्द

Get real time updates directly on you device, subscribe now.