“गोविंदा कहां हैं?” इस सवाल पर भड़कीं सुनीता आहूजा, बोलीं- ‘एड्रेस दे दूं?’ – बेटे यशवर्धन भी रह गए हैरान!

Sandesh Wahak Digital Desk: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा बीते कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में तलाक की अफवाहों ने जोर पकड़ा था, लेकिन सुनीता ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया था। अब एक बार फिर यह मामला तब चर्चा में आ गया जब एक फैशन इवेंट में सुनीता से गोविंदा के बारे में सवाल किया गया।

फैशन इवेंट में शामिल हुई थी सुनीता आहूजा

मुंबई में आयोजित एक फैशन इवेंट में सुनीता आहूजा अपने दोनों बच्चों टीना और यशवर्धन के साथ शामिल हुईं। इस दौरान टीना ने रैंप वॉक किया, जबकि सुनीता बेटे यशवर्धन के साथ स्टेज पर पोज देती नजर आईं। तभी पैपराजी ने उनसे सवाल कर लिया, “गोविंदा सर कहां हैं?” इस सवाल पर सुनीता का रिएक्शन देखने लायक था। उन्होंने इशारे से ‘चुप रहने’ को कहा और जब एक फोटोग्राफर ने कहा कि वह गोविंदा को मिस कर रहे हैं, तो सुनीता ने मजाकिया लहजे में कहा, “एड्रेस दे दूं?”

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ सुनीता का रिएक्शन

इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि सुनीता का यह रिएक्शन देखकर उनके बेटे यशवर्धन भी हैरान रह जाते हैं। हालांकि सुनीता का जवाब हल्के-फुल्के अंदाज में था, लेकिन सोशल मीडिया पर इस पर खूब चर्चाएं हो रही हैं।

अफवाहों पर लगा विराम

बता दे, कि कुछ समय पहले सुनीता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह और गोविंदा अलग-अलग घरों में रह रहे हैं, लेकिन यह उनकी निजी पसंद है और इसका उनकी शादी पर कोई असर नहीं पड़ा है। उन्होंने साफ कहा था, “मुझे कोई गोविंदा से अलग नहीं कर सकता।” अब इस बयान के बाद तलाक की तमाम अफवाहों पर विराम लग गया, लेकिन सुनीता के ताजा रिएक्शन ने फिर से फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी है।

Also Read: तनीषा मुखर्जी की अतरंगी ड्रेस पर मचा बवाल, फैशन इवेंट में लुक देख भड़के यूजर्स, ऊर्फी जावेद से हुई तुलना!

Get real time updates directly on you device, subscribe now.