दिल्ली में एक घर से दो सगे भाइयों समेत 4 शव बरामद, इलाके में हड़कंप

Sandesh Wahak Digital Desk: दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में आज एक घर से चार शव मिलने की दिल दहला देने वाली खबर ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तहकीकात तेज़ कर दी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि इन चारों मृतकों में से दो सगे भाई हैं, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

कैसे सामने आया मामला

घटना की शुरुआत तब हुई जब जीशान नाम के एक शख्स ने पीसीआर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। जीशान ने बताया कि उसका भाई काफी समय से फोन नहीं उठा रहा है और जिस घर में वह रहता है, वह अंदर से बंद है। जीशान ने पुलिस को यह भी बताया कि घर में उसका रिश्तेदार इमरान उर्फ सलमान, मोहसिन, हसीब और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति रहते हैं। ये सभी चारों लोग एसी मैकेनिक का काम करते थे और किराए के एक कमरे के सेट में साथ रहते थे।

पुलिस को मिला चौंकाने वाला नज़ारा, तीन की मौत

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो मकान की पहली मंज़िल पर चारों युवक बेहोशी की हालत में पड़े मिले। तत्काल एम्बुलेंस बुलाई गई और उन्हें अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया। वहां से तीन की हालत बेहद गंभीर देखकर उन्हें सफदरजंग और एम्स ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। लेकिन, दुर्भाग्यवश, इलाज के दौरान तीन युवकों की मौत हो गई। वहीं, एक युवक हसीब अभी भी अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

पुलिस ने प्रारंभिक जांच में दम घुटने या किसी गैस के रिसाव की आशंका जताई है। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि मौत के सही कारणों का पता विस्तृत पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। पुलिस फिलहाल मामले की गहराई से जांच कर रही है और आसपास के लोगों से लगातार पूछताछ की जा रही है। कमरे से किसी तरह की संदिग्ध वस्तु या गैस सिलेंडर जैसी कोई चीज बरामद नहीं हुई है, लेकिन पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए अपनी जांच आगे बढ़ा रही है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों से संपर्क कर उन्हें इस दुखद घटना की जानकारी दे दी है। वहीं, पीसीआर कॉल करने वाले जीशान से भी पूछताछ की जा रही है ताकि घटना से पहले की स्थिति और युवकों की दिनचर्या के बारे में और जानकारी मिल सके।

Also Read: ‘आप आगे नहीं जा सकते…’, मथुरा में होमगार्ड ने रोका DM-SSP का रास्ता, फिर जो हुआ वो चौंकाने वाला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.