पाकिस्तान का डोजियर में कबूलनामा, भारत ने 20 नहीं 28 ठिकानों को बनाया था निशाना

Sandesh Wahak Digital Desk: भारत के बहुचर्चित ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर अब पाकिस्तान की तरफ से एक बड़ा कबूलनामा सामने आया है। पाकिस्तान के एक हालिया डोजियर में खुलासा हुआ है कि भारत ने इस सैन्य अभियान में जितनी कार्रवाई की बात सार्वजनिक तौर पर बताई थी, असल में उससे कहीं अधिक बड़ा हमला किया गया था।

सिर्फ 20 नहीं, 28 ठिकानों पर हमला

पाकिस्तानी डोजियर में बताया गया है कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में 28 अलग-अलग ठिकानों को निशाना बनाया, जबकि अब तक यह माना जा रहा था कि भारत ने 20 ठिकानों पर कार्रवाई की थी। इनमें पेशावर, सिंध, झांग, गुजरांवाला, भवालनगर और छोर जैसे इलाके शामिल हैं जिन्हें भारी नुकसान पहुंचा।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने जवाबी हमले की कोशिश की। उसने भारतीय शहरों पर ड्रोन और मिसाइल से हमला करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने इसे पूरी तरह से नाकाम कर दिया। इसके बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 11 प्रमुख एयरबेस पर बड़ी कार्रवाई की। पाकिस्तान के जिन एयरबेस पर भारत ने कार्रवाई की, उनमें नूर खान, रफीकी, मुरीदके, सुकरुर, सियालकोट, पसरुर, चुनियान और सरगोधा जैसे ठिकाने शामिल हैं। इस हमले में पाकिस्तान को भारी सैन्य नुकसान हुआ है।

सैटेलाइट इमेज ने खोली पोल

हाल ही में मैक्सार टेक्नोलॉजीज की ओर से जारी की गई सैटेलाइट तस्वीरों में भी यह साफ दिखा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के सैन्य ढांचे को गहरा नुकसान पहुंचा है। इन तस्वीरों से भारत की सैन्य कार्रवाई की पुष्टि भी होती है। अब तक ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पाकिस्तान कई बार दुनिया के सामने गलत जानकारियां देता रहा है, लेकिन उसके अपने दस्तावेज़ों ने सच्चाई उजागर कर दी है। यह डोजियर इस बात का सबूत है कि भारत की जवाबी कार्रवाई सिर्फ सीमित दायरे में नहीं रही, बल्कि रणनीतिक रूप से बेहद सफल और व्यापक थी।

Also Read: ग्रीस और तुर्किये भूकंप से दहशत में आए लोग, 7 घायल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.