3.5 करोड़ की ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर बहराइच से गिरफ्तार, UP STF ने की कार्रवाई

Sandesh Wahak Digital Desk: स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ), उत्तर प्रदेश ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक अंतर्राज्यीय गैंग के सदस्य को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। एसटीएफ ने शुक्रवार (17 अक्टूबर 2025) को जनपद बहराइच से 3.440 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद ब्राउन शुगर की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब ₹3.5 करोड़ है।

गिरफ्तारी का विवरण

एसटीएफ को लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोहों के बारे में सूचनाएं मिल रही थीं। अपर पुलिस अधीक्षक (एसटीएफ लखनऊ) दिनेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में उपनिरीक्षक अमित कुमार तिवारी के नेतृत्व में टीम बहराइच में सूचना संकलन कर रही थी। मिली सूचना के आधार पर कि एक व्यक्ति स्विफ्ट कार से लखनऊ से ब्राउन शुगर लेकर बहराइच आने वाला है, एसटीएफ टीम ने एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत क्षेत्राधिकारी सिटी, बहराइच पहुप सिंह को साथ लिया और घेराबंदी की।

  • गिरफ्तारी का स्थान और समय: बरूआ मोड़ तिराहा, लखनऊ-नानपारा बाईपास, थाना कोतवाली देहात, बहराइच।
  • दिनांक और समय: 17-10-2025, सुबह 07:00 बजे।

गिरफ्तार अभियुक्त और बरामदगी

क्रम संख्या विवरण
गिरफ्तार अभियुक्त सोनू अहमद पुत्र मकबूल अहमद, निवासी कहारनटोला, नानपारा, बहराइच।
बरामदगी 3.440 किग्रा अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर)
वाहन 01 अदद स्विफ्ट कार (नंबर UP 32 NP 8415)
अन्य सामान 02 मोबाइल फोन, 01 इलेक्ट्रॉनिक तराजू, ₹750 नगद।

पूछताछ में खुलासा

गिरफ्तार अभियुक्त सोनू अहमद ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह ब्राउन शुगर लखनऊ के खदरा के बड़ी पकडिया निवासी ‘बादाम’ नामक महिला से खरीदता था। वह इसे बहराइच के विभिन्न स्थानों और नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में थोक में सप्लाई करता था। अभियुक्त ने बताया कि वह विगत 01 वर्ष से यह काम कर रहा है और अब तक लगभग 100 किलोग्राम से ज्यादा ब्राउन शुगर की सप्लाई कर चुका है।

गिरफ्तार अभियुक्त सोनू अहमद के विरुद्ध थाना कोतवाली देहात, जनपद बहराइच में मु०अ०सं० 433/2025 धारा 8/20/22 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जाएगी।

Also Read: सीएम योगी ने 10 लाख से अधिक विद्यार्थियों को भेजे 300 करोड़, बोले- छात्रवृत्ति से कोई वंचित नहीं रहेगा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.