12 साल बाद श्रीसंत पर फिर लगा बैन, संजू सैमसन से जुड़ा है मामला

KCA Ban S Sreesanth: भारत के पूर्व क्रिकेटर एस श्रीसंत एक बार फिर से चर्चा में हैं. श्रीसंत पर 3 साल का बैन लगा है. यह मामला संजू सैमसन के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के भारतीय स्क्वाड में शामिल ना होने से जुड़ा है.

S Sreesanth

दरअसल, केरल क्रिकेट एसोसिएशन का कहना है कि श्रीसंत ने बोर्ड के ऊपर मनगढ़ंत और अपमानजनक आरोप लगाए थे. आपको बता दें कि श्रीसंत अभी केरल क्रिकेट लीग में कोल्लम एरीज टीम के सह-मालिक हैं. इस मामले में श्रीसंत की टीम को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

यह फैसला 30 अप्रैल को कोच्चि में हुई बोर्ड मीटिंग में लिया गया.

श्रीसंत पर क्यों लगा बैन?

S Sreesanth

श्रीसंत 2 बार भारत की वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने एक मलयालम टेलीविजन चैनल पर चर्चा के दौरान संजू सैमसन और केरल क्रिकेट एसोसिएशन के संबंध में विवादित टिप्पणी की थी.

जिसके बाद KCA ने स्टेटमेंट जारी करके बताया कि श्रीसंत को कारण बताओ नोटिस सैमसन का समर्थन करने के लिए नहीं बल्कि केसीए के लिए गलत और अपमानजनक बयान के लिए भेजा गया है.

आपको बता दें कि टीवी पर चर्चा के दौरान श्रीसंत ने संजू सैमसन और अन्य क्रिकेटरों को पूरा सपोर्ट देने का वादा किया और साथ ही KCA के खिलाफ आरोप भी लगाए थे.

श्रीसंत के आरोपों पर जवाबी हमले के रूप में केसीए ने IPL में स्पॉट फिक्सिंग मामले को भी उठाया. आपको बता दें कि श्रीसंत 12 साल पहले स्पॉट फिक्सिंग मामले में कई साल का बैन झेल चुके हैं.

संजू सैमसन के समर्थन में दिया था बयान

S Sreesanth

एस श्रीसंत ने विवादित बयान तब दिया जब केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने विजय हजारे ट्रॉफी के स्क्वाड से सैमसन को बाहर रखा था. उस समय कयास लगाए गए कि विजय हजारे ट्रॉफी में ना खेल पाने के कारण सैमसन को चैंपियंस ट्रॉफी के भारतीय स्क्वाड से भी हाथ धोना पड़ा था.

Also Read: Most Subscribed YouTube Channel: किस क्रिकेटर के यूट्यूब चैनल पर हैं सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर?

Get real time updates directly on you device, subscribe now.