Lucknow News: भिक्षावृत्ति रोकने की पहल, मंडलायुक्त रोशन जैकब ने पुनर्वासन कैंप में की योजनाओं की समीक्षा

Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब द्वारा शुक्रवार को फैजुल्लागंज स्थित अल्लूपुर डिगुरिया में भिक्षावृत्ति एवं बाल भिक्षावृत्ति में संलिप्त परिवारों के पुनर्वासन एवं स्थायी रोजगार सुनिश्चित करने हेतु एक विशेष कैंप आयोजित किया गया।
इस अवसर पर कई विभागों की कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई और पात्र लाभार्थियों के चिन्हांकन व लाभान्वयन को गति देने के निर्देश दिए गए।
कई विभागों की सहभागिता, बच्चों के नामांकन से लेकर रोजगार तक योजनाएं सक्रिय
कैंप में महिला कल्याण, समाज कल्याण, बेसिक शिक्षा, खाद्य एवं रसद, डूडा, नगर निगम, स्वास्थ्य, श्रम, राजस्व, सिटी ट्रांसपोर्ट और लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारी शामिल हुए।
प्रमुख बिंदु:
-
56 बच्चों का स्कूलों में नामांकन कराया गया। शेष बच्चों का नामांकन आगामी सत्र में पूरा किया जाएगा।
-
महिला कल्याण विभाग द्वारा चिन्हित 250 बच्चों में से 113 के लिए मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना और स्पॉन्सरशिप योजना के अंतर्गत आवेदन भरे गए।
-
वृद्धावस्था, निराश्रित महिला व दिव्यांगजन पेंशन योजनाओं के तहत 20 पात्र वंचितों का चिन्हांकन किया गया।
-
खाद्य एवं रसद विभाग ने नए पात्र परिवारों का चयन कर आवेदन प्रक्रिया शुरू की।
-
आधार एवं प्रमाणपत्रों के अभाव में अटके आवेदनों के समाधान हेतु तीन चरणों में विशेष कैंप आयोजित करने के निर्देश:
-
24 जून, 8 जुलाई और 15 जुलाई 2025 को होंगे आधार, आय, जन्म प्रमाण-पत्र आदि के शिविर।
-
स्थायी पुनर्वासन के लिए हुनर आधारित रोजगार को बढ़ावा
मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने कहा कि भिक्षावृत्ति से बाहर लाने के लिए आत्मनिर्भरता अत्यंत आवश्यक है।
इसके लिए नगर निगम, डूडा, श्रम एवं उद्योग विभाग को निर्देशित किया गया है कि कैंप के माध्यम से इच्छुक व्यक्तियों को उनके हुनर, रुचि और योग्यता के अनुसार स्थानीय रोजगार से जोड़ा जाए।
प्रशिक्षण के लिए मोती माला, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, टेलरिंग, बैंड, ड्राइविंग, सफाई सेवाएं और केयर टेकर जैसे रोजगारपरक विकल्प सुझाए गए हैं, जिससे भिक्षावृत्ति में लिप्त परिवारों का स्थायी पुनर्वासन संभव हो सके।
Also Read: Lucknow News: अमौसी इंडस्ट्रियल एरिया में खड़े टैंकर में लगी भीषण आग, दो वाहन जलकर राख