अखिलेश यादव ने CM योगी को बताया घुसपैठिया, दलित उत्पीड़न पर भी जमकर साधा निशाना

Sandesh Wahak Digital Desk: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा सांसद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा है। यहां लखनऊ के लोहिया पार्क में राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि के मौके पर मीडिया से बातचीत में यादव ने कहा कि योगी उत्तराखंड से हैं और उन्हें उनके गृह राज्य वापस भेजा जाना चाहिए।

घुसपैठियों पर बयान

दरअसल अखिलेश यादव का यह बयान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राजनीतिक दलों पर घुसपैठियों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करने के आरोप के बाद आया। यादव ने कहा कि भाजपा के पास “झूठे आंकड़े” हैं और अगर कोई उनके आंकड़ों पर भरोसा करेगा, तो वह खो जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि जो लोग पलायन के आंकड़े दे रहे हैं, हमारे यूपी में भी घुसपैठिए हैं, तो हमारे मुख्यमंत्री उत्तराखंड से हैं। यादव ने कहा, हम चाहते हैं कि उन्हें उत्तराखंड भेजा जाए। वह सिर्फ भौतिक रूप से ही नहीं, बल्कि वैचारिक दृष्टि से भी घुसपैठिया हैं। योगी बीजेपी में शामिल होने से पहले किसी और पार्टी से आए थे। इन घुसपैठियों को कब निकाला जाएगा?

अखिलेश यादव ने CM योगी को बताया घुसपैठिया, दलित उत्पीड़न पर भी जमकर साधा निशाना

वाल्मीकि युवक की हत्या और दलित उत्पीड़न

वहीं अखिलेश यादव ने रायबरेली मॉब लिंचिंग मामले का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस सरकार में दलितों पर सबसे ज्यादा अत्याचार हुए हैं। हाल ही में वाल्मीकि समुदाय के एक युवक की हत्या के मामले को लेकर उन्होंने योगी सरकार पर कड़ी टिप्पणी की।

यादव ने डॉ. लोहिया के विचारों का हवाला देते हुए कहा कि लोहिया ने जीवन भर अन्याय और जातिवाद के खिलाफ संघर्ष किया। यादव ने स्पष्ट किया कि सपा का उद्देश्य लोगों तक न्याय और समानता पहुंचाना है और समाज के हर वर्ग को आर्थिक और सामाजिक सम्मान दिलाना है।

 

Also Read: Sambhal News: संभल में मीट कारोबारियों पर इनकम टैक्स और ईडी की बड़ी कार्रवाई, हाजी रिजवान और इरफान के ठिकानों पर छापेमारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.