नेशनल हाईवे पर स्वच्छता के लिए NHAI की अनूठी पहल, गंदे टॉयलेट की फोटो भेजिए और 1000 रुपये का फ़ास्टैग रिचार्ज जीतिए
Sandesh Wahak Digital Desk: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने ‘स्पेशल कैंपेन 5.0’ के तहत स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने और यात्रियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए एक अनूठी पहल शुरू की है ‘क्लीन टॉयलेट पिक्चर चैलेंज’। इस चैलेंज के माध्यम से नेशनल हाईवे यूज़र्स टोल प्लाज़ा पर मौजूद गंदे टॉयलेट की सूचना देकर नकद ईनाम जीत सकते हैं। इस अभियान का उद्देश्य टोल प्लाज़ा पर स्थित टॉयलेट को साफ़-सुथरा बनाए रखना है।
कैसे पाएं 1000 रुपये का फ़ास्टैग रिचार्ज
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, फ़ास्टैग रिचार्ज जीतने की प्रक्रिया बेहद आसान है। ऐप पर अपना नाम, स्थान, गाड़ी का नंबर (VRN) और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी देनी होगी। गंदे टॉयलेट की जियो-टैग की गई तस्वीरें अपलोड करनी होंगी।
सफलतापूर्वक सूचना देने वाले प्रत्येक VRN को ₹1,000 का फ़ास्टैग रिचार्ज पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा। यह राशि सीधे आपकी गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर से जुड़े फ़ास्टैग में रिचार्ज कर दी जाएगी। यह स्कीम देशभर के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर 31 अक्टूबर 2025 तक जारी रहेगी।
यह अभियान सिर्फ़ NHAI के अधिकार क्षेत्र में आने वाले, NHAI द्वारा बनाए गए, ऑपरेट किए गए या मेंटेन किए गए टॉयलेट पर ही लागू होगा। पेट्रोल पंपों, ढाबों या NHAI के नियंत्रण से बाहर अन्य सार्वजनिक सुविधा स्थलों के टॉयलेट इसमें शामिल नहीं होंगे।
स्कीम की मुख्य शर्तें
– एक VRN पूरी योजना अवधि के दौरान सिर्फ़ एक बार ही पुरस्कार के लिए पात्र होगा।
-प्रत्येक टॉयलेट एक दिन में सिर्फ़ एक बार ही पुरस्कार के लिए पात्र होगा।
-एक ही दिन में एक ही टॉयलेट की एक से अधिक रिपोर्ट आने पर, ‘राजमार्ग यात्रा’ ऐप के माध्यम से प्राप्त पहली सूचना को ही पुरस्कार हेतु मान्य माना जाएगा।
-केवल स्पष्ट, जियो-टैग्ड और टाइम-स्टैम्प्ड तस्वीरों पर ही विचार किया जाएगा।
Also Read: फेसबुक फ्रेंडशिप बनी जाल, महिला ने धमकाकर दरोगा से ऐंठे 4 लाख, FIR दर्ज

