Barabanki News: रोडवेज बस ने श्रद्धालुओं से भरी पिकअप को मारी टक्कर, 35 से ज्यादा घायल, 10 की हालत गंभीर
Barabanki News: जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बाराबंकी-बहराइच हाईवे पर अवस्थी ढाबा के पास रोडवेज बस ने श्रद्धालुओं से भरी पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप में सवार करीब 35 से अधिक लोग घायल हो गए। इनमें से 10 की हालत नाजुक बताई जा रही है।
पूजा-अर्चना कर लौट रहे थे
जानकारी के मुताबिक, सभी श्रद्धालु गोंडा स्थित दुखरन नाथ महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर लौट रहे थे। रास्ते में अचानक रोडवेज बस ने उनकी पिकअप गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।
पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रामनगर पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल 10 लोगों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे की जानकारी मिलते ही घायलों के परिजनों को सूचित किया गया और लोग अस्पताल पहुंचने लगे।
घायल श्रद्धालुओं का इलाज जारी
घटना के बाद रोडवेज बस और पिकअप दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात व्यवस्था संभाली और आगे की कार्रवाई शुरू की। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। यह हादसा एक बार फिर हाईवे पर तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग के खतरों की ओर इशारा करता है। घायल श्रद्धालुओं का इलाज जारी है और प्रशासन ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।
Also Read: नेताजी और लोहिया से मैंने बहुत कुछ सीखा: बी. सुदर्शन रेड्डी

