Bareilly News: स्कूल से लौटते समय लापता हुईं 3 बच्चियाँ, दो सकुशल बरामद, तीसरे की तलाश में जुटी पुलिस

Sandesh Wahak Digital Desk: बरेली जिले के थाना अलीगंज क्षेत्र के अंतर्गत तीन बच्चियों के स्कूल से घर वापस न आने की सूचना पर पुलिस प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मुकदमा पंजीकृत किया और बच्चियों की तलाश हेतु छह विशेष टीमों का गठन किया गया।
अंशिका वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, बरेली (दक्षिणी)
अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, अंशिका वर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीमों को सक्रिय कर दिया गया और संबंधित सभी संभावित स्थानों पर सघन तलाशी अभियान चलाया गया।
त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 2 बच्चियों को सकुशल बरामद कर लिया है। तीसरी बच्ची की तलाश भी प्राथमिकता के आधार पर जारी है।
अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अंशिका वर्मा ने बताया कि बच्चियों की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए पुलिस टीमों ने पूरी तत्परता के साथ काम किया है। उन्होंने यह भी कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए अन्य सुरक्षा एजेंसियों से भी समन्वय स्थापित कर तीसरी बच्ची को शीघ्र बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक दक्षिणी ने परिजनों से अपील की कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और पुलिस के साथ सहयोग बनाए रखें। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि जल्द ही तीसरी बच्ची को भी सुरक्षित घर पहुंचा दिया जाएगा।